गुजरात में प्रचार कर रही कांग्रेस को झटका, राफेल डील को बताया उचित

जालंधर। भारतीय वायु सेना के प्रमुख एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने फ्रांस की कंपनी डसाॅल्ड राफेल के साथ लड़ाकू विमानों की डील को जायज़ बताया है। राफेल की डील को सही बताए जाने से गुजरात विधानसभा चुनाव में भ्रष्टाचार मुक्त शासन पद्धति का प्रचार कर रही भाजपा के लिए मजबूती हो गई है। हालांकि कांग्रेस को इस तरह के बयान से कुछ निराशा का सामना करना पड़ गया होगा। उनका कहना था कि एयरफोर्स स्टेशन के साथ सिविल एयरपोर्ट जोड़ने को लेकर नेशनल पाॅलिसी बन गई है।

आदमपुर समेत सिविल एयरपोर्ट की आवश्यकता है, इस मामले में एयरफोर्स हर तरह से मदद करने में लगा है। वायुसेना प्रमुख ने कहा कि राफेल डील पर किसी तरह का विवाद नहीं है। हालांकि यह कहा गया कि इस डील में खर्चा 1577 करोड़ रूपए तक हो सकता है, इस तरह का करार खर्च को लेकर हुआ है जबकि राफेल डील का बजट लगभग 520 करोड़ रूपए था। बीएस धनोआ ने कहा कि डील को लेकर वे कुछ नहीं कह सकेंगे। एयरफोर्स का दम तेजस है। इस पर कोई विरोधाभास नहीं होगा।

भारतीय वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने फ्रांस की कंपनी डसॉल्ट राफेल के साथ लड़ाकू विमानों की डील को सही बताया है। उन्होंने स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस पर भी किसी तरह के विवाद से इन्कार किया है। वायु सेना प्रमुख का वक्तव्य उस समय आया है जब कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान राफेल डील को लेकर केंद्र पर वार कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि एयरफोर्स स्टेशनों के साथ सिविल एयरपोर्ट जोड़ने को लेकर नेशनल पॉलिसी बन चुकी है। आदमपुर सहित जहां भी सिविल एयरपोर्ट की जरूरत हैए एयरफोर्स हरसंभव सहयोग कर रही है। वायु सेना प्रमुख आदमपुर एयरफोर्स स्टेशन पर प्रेसीडेंट स्टैंडर्ड अवॉर्ड समारोह के बाद पत्रकारों से बातचीत में ये बातें कहीं। वायुसेना किसी भी हालात का सामना करने में सक्षम है।

डूबे हुए अमेरिकन एयरफोर्स के करीब 100 एयरप्लेन के मिले अवशेष

एयर फोर्स ऑफिसर ने पत्नी के साथ किया ऐसा धोखा

 

 

 

 

 

 

Related News