AIRTEL ने खेल लिया उल्टा दांव, तो...क्या अब भागना पड़ेगा उल्टे ही पांव ?

देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनियों में शुमार एयरटेल दीवाले जैसे बड़े त्यौहार को हर संभव भुनाने की कोशिश कर रही हैं. आपको जानकारी के लिए बता दें की नवरात्रि के समय से ही कंपनी अपने करोड़ों ग्राहकों को खुश रखने के लिए एक से बढ़कर एक ऑफर पेश कर रही हैं. वहीं अब एक बार फिर कंपनी ने कुछ ऐसा ही कर दिखाया हैं. आपको जानकारी के लिए बता दें कि अब एयरटेल ने अपने 99 रुपये के मौजूदा प्लान की कीमत को 20 रुपये बढ़ा दिया है.

कंपनी को अनुमान हैं कि इसका उसे काफी फायदा मिलने वाला हैं. लेकिन यह बदलाव कहीं उसे भारी न पड़ जाए. अब इस प्लान को 119 रुपये में एक्टिवेट किया जा सकता है. यह एक सेगमेंटेड ऑफर है. हर यूजर के लिए इस प्लान के बेनिफिट्स अलग तय किए हैं. ख़बरें मिली हैं कि  प्लान को 22 टेलिकॉम सर्किल्स में उपलब्ध कराया गया है. 

प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, Airtel दो तरह के बेनिफिट्स दे रहा है. कुछ यूजर्स को 2 जीबी 4G/3G/2G डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग समेत 300 एसएमएस दिए जा रहे हैं. आपको बता दें कि इसके वैधता 28 दिनों के तय हैं. वहीं, कुछ यूजर्स को 1 जीबी 4G/3G/2G डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, नेशनल रोमिंग समेत 300 एसएमएस दिए जा रहे हैं, जहां इसकी वैधता 14 दिनों की बताई जा रही है. 

 

 

एक बार फिर हर तरफ JIO का शोर, क्योंकि...अब इस कीमत में मिल रहा है जियो फोन 2

ढूंढने से भी नहीं मिलेंगी ऐसी छूट, SAMSUNG के इस फोन पर 3,000 रूपये का...

अब फेसबुक विकसित करेगा भारतीयों का दिमाग, लॉन्च की Digital Literacy Library

बिग दीवाली सेल : LG का यह फ़ोन कर देगा आपको खुशहाल, मिल रही 14 हजार रु की छप्पड़फाड़ छूट

दुनिया पहली बार देखेंगी ऐसा स्मार्टफोन, 12GB रैम के साथ SAMSUNG 2019 में करेंगी पेश

Related News