एयरटेल ने खेला 100 और 500 रूपए का दांव, जानिए यूजर्स कैसे उठा रहे दनादन फायदा ?

देश की दिगज टेलीकॉम कंपनियों में शुमार एयरटेल न अपने ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए अपने 100 रुपए और 500 रुपए के प्लान अपडेट किए हैं. वहीं एयरटेल के 100 रुपए वाले प्लान की बात करें तो इस अपडेटेड प्लान में आपको 81.75 रुपए का टॉकटाइम अब कंपनी दे रही है. साथ हे वैधता पर नजर डालें तो इस प्लान में 28 दिनों की आउटगोइंग की वैधता मिलेगी. जबकि इस दौरान इनकमिंग कॉल्स की वैधता लाइफटाइम होगी.

दूसरी ओर 500 रुपए वाले प्लान की बात की जाए तो इस प्लान में आपको 420.73 रुपए का टॉकटाइम कंपनी देगी. वहीं इस प्लान की वैधता के बात की जाए तो इस प्लान में आउटगोइंग की वैधता 28 दिनों की और इनकमिंग की वैधता लाइफटाइम रहेगी. आपको इस बात से भी अवगत करा दें कि एयरटेल के ये दोनों प्लान प्री-पेड ग्राहकों के लिए उपलब्ध हैं.

ख़ास बता यह है कि एयरटेल ने इन दोनों प्लान्स को अपनी साइट पर अपलोड कर दिया है, हालांकि यह अभी साफ नहीं है कि एयरटेल के ये दोनों प्लान सभी सर्किल के लिए उसने उपलब्ध कराए है या नहीं. अगर   आप एयरटेल के ग्राहक हैं तो आप एयरटेल की वेबसाइट या माय जियो एप पर इन प्लान को चेक कर सकते हैं. बता दें कि इससे पहले कंपनी ने 365 दिनों के लिए एक प्री-पेड प्लान लांच किया था. 

 

फिर जियो ने किया अपने ग्राहकों को खुश, अब फीचर फोन से ही करें रेल टिकट बुक

वोटिंग के लिए देश में अनूठा प्रयास, ट्विटर-फेसबुक ने चलाया कैम्पेन

गूगल करेगी अब एक और कारनामा, Android Q के लिए आएगा फेस आईडी फीचर

अमेरिका में वापसी को तैयार नोकिया, ऐसे मचाएगी बाजार में तहलका

Related News