AIRTEL : एक बार महज इतने रु दीजिए और साल भर मजा लीजिए

भारतीय टेलीकॉम इंडस्ट्री में एयरटेल का काफी महत्वपूर्ण स्थान है. इस टेलीकॉम कंपनी ने अब तक कई सारे बेहतरीन प्लान्स लॉन्च किए हैं और इस कंपनी के ऊपर ग्राहकों का भरोसा भी काफी हद तक कायम है. बता दें कि कंपनी का 499 रु वाला प्लान काफी सफल साबित हो रहा है. इसने बाजार में धूम मचा कर रख दी है. 

एयरटेल ऐसी कंपनी है जो प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों ही क्षेत्रों में अपने कम कीमत वाले बेहतरीन प्लान्स के लिए जानी जाती है. कंपनी द्वारा साल 2018 की शुरआत में ही 499 रु वाला प्लान उतारा था, लेकिन अब इसमें कुछ बदलाव हुआ है. 

एयरटेल का यह प्लान एक लंबी अवधि का प्लान है. इसमें  ग्राहकों को 75 जीबी डाटा के साथ अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी तथा रोमिंग कॉल्स के साथ-साथ और भी कई सारे फायदे मिलते हैं. वहीं सबसे ख़ास बात यह है कि इस प्लान को लेने के बाद आपको 1 साल के लिए अमेजन प्राइम मेंबरशिप का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त में कम्पनी द्वारा दिया जाएगा. वहीं ग्राहक इसमें एयरटेल टीवी के जरिए 300 लाइव टीवी चैनल भी मुफ्त में देख पाएंगे. साथ ही आपको यह बता दें कि इस प्लान की सहायता से डाटा रोलओवर की सुविधा भी मिलेगी. 

यूरेका फोर्ब्स ने लॉन्च किया देश में निर्मित डॉ. एरोगार्ड 660एच, जानिए क्यों है यह जरूरी ?

MI की फैन सेल में मिल रहे कई दमदार ऑफर, इन धाँसू फोन पर है भारी छूट

HONOR के इन फोन पर मची है लूट, मिल रही छप्पड़फाड़ छूट

सोनी ने पेश किया यह अनोखा स्मार्टफोन, 35 घंटों तक चलेंगे बैटरी

Related News