यह है एयरटेल का सबसे किफायती प्लान, कम कीमत में मिलता है इतना सब कुछ

एयरटेल ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए नया फर्स्ट रिचार्ज (FRC) प्लान लॉन्च किया है. बता दें कि इसकी कीमत काफी कम है. ग्राहक इसे आसानी से ले पाएंगे. जानकारी के मुताबिक़, कंपनी ने 76 रु में यह प्लान पेश किया है. इसकी वैधता की बात की जाए तो यह प्लान आपको 28 दिनों के लिए मिलेगा. 

बता दें कि पिछले साल, कंपनी ने FRC पोर्टफोलियो में 178 रूपए, 229 रूपए, 344 रूपए, 495 रूपए और 559 रूपए सहित कुल 5 नए रिचार्ज पेश किए थे. वहीं अब नए साल में कंपनी यह नया प्लान लाई है. 76 रूपए के प्लान को रिचार्ज करने पर ग्राहक को 26 रूपए का टॉकटाइम मिलेगा और इसकी वैलिडिटी 28 दिन के है. 

साथ ही आपको बता दें कि 60 पैसे प्रति मिनट के हिसाब से सभी कॉल कर सकेंगे. साथ ही इसमें कंपनी 100MB 2G/3G/4G डाटा भी देगी. ख़ास बात यह है कि इसका फायदा केवल नए ग्राहक ही ले पाएंगे.  फर्स्ट रिचार्ज (FRC) का मतलब पहला रिचार्ज से है. वहीं ग्राहक ये रिचार्ज तभी करा सकते हैं जब नंबर खरीदने के बाद पहला रिचार्ज कराएंगे. ग्राहक यह बात भी ध्यान दें कि रिचार्ज सिर्फ My Airtel एप या वेबसाइट से ही करवाया जा सकेगा. 

MI के रिकॉर्ड तोड़ेगी रियलमी, इस दिन शुरू हो रही है सेल

4 दिन बाद धमाका करेगी Honor, आ रहा है यह धाँसू फ़ोन

महज 101 रु में खरीदें वीवो का कोई भी फ़ोन, जल्द उठाए ऑफर का फायदा

झूम उठे रेडमी यूजर्स, इस फ़ोन को मिला यह दमदार अपडेट

Related News