एयरटेल का देशभर में फ्री रोमिंग का ऐलान

मुंबई: रिलायंस जियो और बीएसएनएल के बाद अब एयरटेल ने भी अपनी रोमिंग सेवा फ्री कर दी है। यानी देशभर में कहीं भी रहने पर इनकमिंग कॉल्स और एसएमएस के लिए कोई चार्ज नहीं देना पड़ेगा। यह सेवा 1 अप्रैल से लागू होगी।

इस योजना से देशभर के करीब 268 मिलियन ग्राहकों को लाभ होगा। फिलहाल एयरटेल उपभोक्ताओं को रोमिंग में जाने पर इनकमिंग कॉल पर 45 पैसा प्रति मिनट, लोकल आउटगोइंग पर 80 पैसा प्रति मिनट और एसटीडी आउटगोइंग पर 1.15 रुपए प्रति मिनट की दर से चार्ज लगता था।

लेकिन अब देशभर में कॉल्‍स और डाटा के लिए कोई रेमिंग चॉर्ज नहीं देना होगा। जियो के प्राइम मेम्बरशिप प्लान लॉन्च करने के बाद अन्य टेलीकॉम कंपनियों के लिए खतरा बढ़ गया है।

ऐसा माना जा रहा है कि जियो का यह प्लान देश की तीन दिग्गज टेलिकॉम कंपनियों भारती एयरटेल, वोडाफोन और आईडिया सेल्यूलर समेत मार्किट के प्रीमियम सब्सक्राइबर्स को आकर्षित कर सकता है। इसी को ध्यान में रखते हुए एयरटेल ने अपनी रोमिंग सेवा फ्री कर दी।

और पढ़े-

टेलीनॉर को खरीदने की तैयारी में एयरटेल

Jio द्वारा नियम तोड़ने से दुखी है वोडाफोन

TRAI ने मांगे Jio के फ्री ऑफर्स के सारे दस्तावेज

 

 

Related News