पिछले साल सितम्बर महीने से अपनी सेवा की शुरुआत करने वाली रिलायंस जियो ने जहा टेलीकॉम कंपनी में प्रतिस्पर्धा का दौर पैदा कर दिया है वही अब अन्य टेलीकॉम कंपनियों द्वारा अपने टेरिफ प्लान को सस्ता किया जा रहा है. साथ ही हर रोज नए नए प्लान को लांच किया जा रहा है. ऐसे में जियो को टक्कर देने के लिए एयरटेल ने टाटा कम्युनिकेशन के साथ साझेदारी कर रही हैं. जिसमे एयरटेल और टाटा कम्युनिकेशन मिलकर जियो को टक्कर देंगे. इसके बारे में रिपोर्ट में कहा गया है कि इसको लेकर बात की जा रही है. बता दे कि इससे पहले रिपोर्ट में बताया गया है कि रिलायंस जियो को टक्कर देने के लिए वोडाफोन इंडिया और आईडिया सेल्युलर ने एक दूसरे के साथ हाथ मिलाया है. वही अब एयरटेल भी साझेदारी कर सकती है. रिपोर्ट में कहा गया है कि टाटा टेलिसर्विसेज, टाटा स्काई और टाटा कम्युनिकेशन के साथ सुनील मित्तल की कंपनी भारती एयरटेल के बीच मर्जर को लेकर बात की जा रही है. यदि ऐसा होता है तो देश में तीन बड़ी कंपनियों के बिच प्रतिस्पर्धा रह जाएगी, जिसमे पहली रिलायंस जियो, दूसरी आईडिया-वोडाफोन और तीसरी एयरटेल-टाटा होगी. JIO को टक्कर: इस कंपनी ने पेश किया 16 रूपए में अनलिमिटेड इंटरनेट डाटा ऑफर AirTel ने अपना वादा नहीं किया पूरा, नहीं मिल रही फ्री रोमिंग की सुविधा Reliance JIO की यह सेवा इस महीने हो रही है खत्म जाने GST के बाद किनते महंगे हो गए है मोबाइल रिचार्ज यह कंपनी दे रही है 35जीबी 4जी Internet डाटा