जब भी आप इंटरनेट डेटा अपने मोबाइल में डलवाते है तो कई बार ऐसा होता है कि इंटरनेट की वैलिडिटी तो खत्म हो जाती है पर आपके मोबाइल में इंटरनेट डेटा बच जाता है. वैलिडिटी खत्म होने के बाद इंटरनेट डेटा किसी काम का नही रहता है. एयरटेल ने तीन ऐसे इंटरनेट डेटा प्लान किये है जो अब वैलिडिटी के साथ नही आएंगे. प्रीपेड ग्राहकों के लिए भी नए डेटा प्लान किया गया है. इंटरनेट डेटा का प्लान 2G, 3G और 4G कनेक्शन के लिए किया गया है. एयरटेल ने 110MB, 75MB और 35MB इंटरनेट डेटा के लिए प्लान लॉन्च किया है. मुंबई के प्रीपेड ग्राहकों को कम्पनी 22 रूपये में 30MB डेटा उपलब्ध कराएगी. एयरटेल ने जो भी इंटरनेट डेटा प्लान किया है उसके लिए कोई भी सीमित वैलिडिटी नही होगी. सोमवार को कम्पनी अपने इस इंटरनेट डेटा प्लान को लॉन्च करने वाली है. एयरटेल कम्पनी के डायरेक्टर ने कहा है कि कम्पनी अपने ग्राहकों के लिए हमेशा नए नए ऑफर पेश करती रहती है. कम्पनी के डायरेक्टर ने ये भी कहा है कि इस प्लान को लॉन्च करके वे बहुत खुश है.