AIRTEL ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी, ऐसे उठाए Netflix के फ्री एक्सेस का फायदा

अगर आप एयरटेल यूजर्स है तोयह खबर आपके लिए ही हैं.  कंपनी ने अगस्त महीने में कहा था कि वो अपने पोस्टपेड और ब्रॉडबैंड ग्राहकों को मशहूर ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग ऐप 'नेटफ्लिक्स' के फ्री एक्सेस का ऑफर देगी. अब करीब एक महीने बाद इस ऑफर को शुरू किया जा रहा है, लेकिन फिलहाल इसका लाभ केवल पोस्टपेड ग्राहक ही उठा सकते हैं. ये ऑफर उन पोस्टपेड ग्राहकों के लिए है जो 499 रुपये या उससे ज्यादा से रिचार्ज करेंगे. इसका मतलब है कि वो ग्राहक जिनके पास ₹ 499, ₹ 649, ₹ 799, ₹ 1199, ₹ 1599, ₹ 1999 और ₹ 2999 का प्लान है, नेटफ्लिक्स के फ्री एक्सेस का लाभ उठा सकते हैं. जानिए कैसे आप इसका मजा ले सकते हैं...

ऑफर का मजा लेने के लिए पोस्टपेड ग्राहक ये स्टेप्स फॉलो करें...

1. सबसे पहले MyAirtel ऐप इंस्टॉल करें. 2. ऐप में Airtel Thanks बैनर पर टैप करें. आपको यहां पर नेटफ्लिक्स के फ्री ऑफर का ऑप्शन दिखेगा. 3. ऑफर पाने के लिए Claim बटन पर टैप करें. 4. इसके बाद आप नेटफ्लिक्स अकाउंट का लॉगिन आईडी और पासवर्ड डालें.  5. अगर आपके पास लॉगिन आईडी और पासवर्ड है तो आप आसानी से लॉगिन करें. अगर आपके लॉगिन आईडी और पासवर्ड नहीं है तो एक नया अकाउंट बनाए. 6.  अगले क्रम में आप लॉगिन करने के बाद Proceed बटन पर टैप करें. 7. अगर आप नेटफ्लिक्स के पहले से एक्टिव यूजर हैं तो आपके अकाउंट में 1500 रुपये जमा हो जाएंगे, जो तीन महीने तक के लिए जमा रहेंगे.  8. अगर आप नेटफ्लिक्स के नए यूजर हैं तो आपको तीन महीने के लिए फ्री एक्सेस दिया जाएगा. एयरटेल पोस्टपेड ग्राहकों को ये ऑफर पाने के लिए क्रेडिट कार्ड या दूसरी किसी भी तरह के पेमेंट सिस्टम की जानकारी नहीं देनी है.

यह भी पढ़ें...

सावधान ! अगर आप भी करते है इन APP का इस्तेमाल तो अभी के अभी कर दें डिलीट

JIO का नया धमाका, 100 रु से भी कम में 14 GB डाटा

कहीं नहीं मिलेगा इतना भारी डिस्काउंट, 18 हजार रु का फ़ोन महज 6 हजार रु में...

 

Related News