एयरटेल पेमेंट्स बैंक के सीईओ ने दिया इस्तीफा

एयरटेल पेमेंट्स बैंक के सीईओ और एमडी शशि अरोड़ा ने आधार नंबर के गलत इस्तेमाल के आरोपों के दौरान कल शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया.एयरटेल ने अपने बयान में यह जानकारी दी.

एयरटेल कंपनी के बयान में यूआईडीएआई द्वारा एयरटेल की ई-केवाईसी सुविधा को स्थगित करने का जिक्र किए बिना कहा कि शशि अरोड़ा कंपनी के साथ साल 2006 से ही नेतृत्व की भूमिका में जुड़े हुए थे. वे एयरटेल के लिए काफी अहम थे और उन्होंने कंपनी के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है. उन्होंने कंपनी के डीटीएच कारोबार को मजबूत किया और एयरटेल पेमेंट बैंक की आधारशिला रखी. कम्पनी ने शशि द्वारा छोड़कर जाने की सूचना के साथ उन्हें शुभकामनाएं भी दी.

बता दें कि पिछले दिनों  यूआईडीएआई ने एयरटेल और एयरटेल पेमेंट्स बैंक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उनका ई-केवाईसी लाइसेंस अस्थायी तौर पर निलंबित कर दिया था. एयरटेल पर आरोप था कि एयरटेल ने अपने ग्राहकों की ‘समुचित सहमति’ लिए बिना ही उनके बैंक खाते खोल दिए जबकि ग्राहक अपने सिम का आधार आधारित ई -केवायसी करवाने आते थे.ग्राहकों की ओर से शिकायत मिलने पर प्राधिकरण ने यह कार्रवाई की.

यह भी देखें

यूआईडीएआई से एयरटेल को आंशिक राहत मिली

अब एयरटेल लाया 70 दिन का प्लान

 

Related News