JIO की राह पर एयरटेल, पूरे हिन्दुस्तान को मुफ्त में मिलेंगी यह ख़ास सुविधा

जब से देश में जियो ने कदम रखा है उसके बाद से हर टेलीकॉम कंपनी में सनसनी सी मची हुई है. लगातार जियो को टक्कर देने के लिए एयरटेल नई-नए सुविधा अपने ग्राहकों को देती है, वहीं एक बार फिर कुछ ऐसा ही हुआ है. आइए जानते है इसके बारे में विस्तार से...

बता दें कि एयरटेल ने 4G नेटवर्क के लिए दुनिया की सबसे बेहतरीन कॉलिंग क्वालिटी वाली सर्विस यानी VoLTE शुरू कर दी है. ख़ास बात यह है कि जियो भी यह सर्विस पहले से ही दे रहा है. अतः अब एयरटेल जियो की राह पर चली है. एयरटेल ने यह सर्विस देश के 22 टेलीकॉम सेक्टर में से 21 टेलीकॉम सेक्टर में शुरू कर दी है. 2018 के अंत तक जम्मू और कश्मीर में भी VoLTE सर्विस शुरू कर एयरटेल भारत के सबसे बड़े 4G VoLTE नेटवर्क यानी जियो की बराबरी पर आ जाएगा. 

क्या होती है 4G VoLTE सर्विस

VoLTE एक 4G बेस्ड कॉलिंग सर्विस है, जिससे की कॉलिंग क्वालिटी बेहतर बनती है. जियो के आने के पहले कंपनियां कॉलिंग के लिए अपने पुराने 2G नेटवर्क का इस्तेमाल करती थी जिसकी वजह से कॉल ड्रॉप, खराब वॉयस और कॉल ना लगना जैसी दिक्कतें ग्राहकों को, परेशान करती थी. 

 

CCI का दावा, फ्लिपकार्ट और अमेजन चल रहे नियमों के नक्शेकदम पर

एक और लम्बी लिस्ट जारी, शाओमी के इन फ़ोन को अब मिलेगा miui 10 अपडेट

Redmi ने उतारा Note 8C, कीमत जान उड़ जाएंगे होश...

यह है शाओमी का सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन, बिक रहा है 4400 रु से भी कम में...

Xiaomi POCO F1 के लिए बड़ी खबर, कम्पनी देंगी जल्द यह नया अपडेट

Related News