नई दिल्ली: मंगलवार देर रात एशिया एकादश (Asia XI) और विश्व एकादश (World XI) के बीच खेले जाने वाले मुकाबले के लिए दोनों टीमों की घोषणा कर दी गई है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB), बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान की 100वीं जयंती के अवसर पर यह श्रृंखला आयोजित कर रहा है। इस सीरीज के लिए एशिया एकादश टीम में विराट कोहली सहित कुछ 6 भारतीय खिलाड़ी शामिल है। एशिया एकादश और विश्व एकादश के मध्य पहला मुकाबला 21 मार्च को खेला जाना है, जबकि दूसरा मैच 22 मार्च को खेला जाएगा। यह दोनों मैच बांग्लादेश ढाका स्थित शेर-ए-बांग्ला राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। दोनों मुकाबले भारतीय समय के मुताबिक शाम 6 बजे से आरंभ होंगे। वहीं अगर खिलाड़ियों की बात करें तो, भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और केएल राहुल के लिए कयास लगाए जा रहे हैं कि यह दोनों खिलाड़ी सिर्फ पहले मुकाबले के लिए ही नजर आने वाले है. एशिया एकादश की टीम केएल राहुल (एक मैच के लिए), विराट कोहली (अभी तय नहीं हुआ है), शिखर धवन, ऋषभ पंत, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, लिटन दास, तमीम इकबाल, मुशफिकुर रहीम, थिसारा परेरा, राशिद खान, मुस्तफिजुर रहमान, संदीप लामिछाने, लसिथ मलिंगा और मुजीब उर रहमान विश्व एकादश की टींम एलेक्स हेल्स, क्रिस गेल, फाफ डु प्लेसिस(कप्तान), निकोलस पूरन, रोस टेलर, जॉनी बेयरेस्टो, किरोन पोलार्ड, आदिल रशीद, शेल्डन कॉटरेल, लुंगी नगिदी, एंड्रयू टाय और मिचेल मेक्लेनघन. Bodybuilding जगत में शोक, दुनिया को अलविदा कह गए Champian Pradip Subramanian Video: इस युवा भारतीय गेंदबाज़ ने अकेले ही समेट दी पूरी विपक्षी टीम, हैट्रिक के साथ झटके 10 विकेट पिछले 3 वर्षों से संगीता फोगाट को डेट कर रहे बजरंग पूनिया, जल्द कर सकते है शादी