बच्चन परिवार की बहु ऐश्वर्या राय बच्चन ने एक अवार्ड शो के दौरान रेखा को माँ कह दिया. दरअसल यह वाक्या स्टारडस्ट अवार्ड का है. दरअसल स्टारडस्ट अवार्ड में रेखा को देख बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या राय के मुंह से निकला 'मां'. ऐश्वर्या को शो के दौरान फिल्म 'जज्बा' के लिए पावर पैक परफाॅर्मर अवाॅर्ड रिसिव करने के लिए बुलाया गया. ऐश्वर्या जब स्टेज पर पहुंचीं तो उनके सामने सदाबहार अभिनेत्री रेखा खड़ी हुई थीं. एेश्वर्या ने रेखा को सम्मान देते हुए मंच पर सबके सामने रेखा के पैर छुए और रेखा ने ऐश्वर्या को ये अाॅवार्ड दिया. अवाॅर्ड रिसीव करने के बाद एेश्वर्या ने कहा, ‘मां के हाथों अवॉर्ड लेना बड़े ही सम्मान की बात है. जैसे ही ऐश्वर्या की जुबान से रेखा के लिए 'मां' शब्द निकला वहां बैठे सभी लोंगों के कान खड़े हो गए. जब उन्होंने रेखा को मां कहा तो उस वक्त पहली ही पंक्ति में अमिताभ बच्चन बैठे हुए थे. आपको बता दे कि रेखा ने भी ऐश्वर्या के दिए इस सम्मान पर कहा, 'मैं चाहूंगी कि सालों साल मैं तुम्हे इसी तरह अवाॅर्ड देती रहूं.