''ऊपर वाले को भी नहीं पसंद सख्ती बयान में, इसलिए उसने नहीं दी हड्डी जबान में '' ये बात मणिशंकर अय्यर को अब समझ आ गई है. कांग्रेस से निलंबित नेता मणिशंकर अय्यर आज कल मीडिया से दुरी बनाये रखने कोशिश कर रहे है. अपने बेबाक बयानों से गुजरात चुनाव में पार्टी की नाव को डुबोने वाले अय्यर अब मिडिया के सवालो पर चुप्पी साधने का अभ्यास कर रहे है. शुक्रवार को एक समारोह के दोरान जब उनसे गुजरात परिणामों पर सवाल किये जाने लगे तो ,अय्यर ने इस पर कोई भी जवाब देने से इंकार कर दिया. यहां तक की कैमरा देखकर मुंह भी फेर लिया. लगातार सवालो करने के बाद भी अय्यर बिल्कुल चुप्पी साधकर बैठ गए और एक शब्द भी नहीं बोले. इसके बाद भी वह लगातार चुप ही रहे. गौरतलब है कि गुजरात चुनावों में दूसरे चरण से पहले मणिशंकर अय्यर के एक बयान ने भाजपा को तुरंत एक ऐसा मुद्दा दिया जो बीजेपी का सबसे मददगार साथी साबित हुआ.अय्यर के प्रधानमंत्री मोदी को 'नीच' कह दिया था. इस बयान को प्रधानमंत्री मोदी ने भुनाते हुए पूरी पार्टी को कटघरे में खड़ा कर दिया था.अय्यर के इसी बयान ने गुजरात में कांग्रेस की बाजी को पलटा दिया था. शिक्षा मंत्री ने देशभर के प्रिंसिपल को दिया गुरु मंत्र जीवन में मिली असफलताओं पर खुलकर बोले राहुल द्रविड़ रिसेप्शन से ज्यादा चर्चित रहा इनविटेशन कार्ड विरूष्का को दिया पीएम मोदी ने आशीर्वाद