शनिवार को दुष्यंत ने किया भाजपा को समर्थन देने का ऐलान, आज पिता अजय चौटाला को तिहाड़ से मिला फर्लो

नई दिल्ली: जननायक जनता पार्टी के प्रमुख दुष्यंत चौटाला के पिता अजय चौटाला को 2 सप्ताह का फर्लो जारी किया गया है. दिल्ली की तिहाड़ जेल में कैद अजय चौटाला शनिवार शाम या रविवार सुबह तिहाड़ जेल से बाहर आ जाएंगे. दुष्यंत चौटाला ने कल ही भाजपा अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर सरकार को समर्थन देने की घोषणा की थी.

तिहाड़ जेल के डीजी संदीप गोयल ने मीडिया को बताया है कि अजय चौटाला को जेल से दो सप्ताह की फर्लो की स्वीकृति दी गई है. अजय चौटाला का फर्लो उनके जेल से निकलते ही आरंभ हो जाएगा. बता दें कि अजय चौटाला और उनके पिता पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला शिक्षक भर्ती घोटाले में जेल में हैं. दोनों फिलहाल तिहाड़ जेल में कैद हैं. ये फैसला ठीक उस वक़्त आया है जब शुक्रवार को जेजेपी प्रमुख दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा में सरकार बनाने के लिए भाजपा को समर्थन देने की घोषणा की थी.

वहीं दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि चुनाव आचार संहिता कल समाप्त हो गई है और उके बाद उनके पिता अजय चौटाला को 14 दिन का फर्लो दिया गया है. उन्होंने कहा कि यदि इस बदलाव की नींव के अंदर वो हमारे कंधों को शक्ति देंगे तो मेरे लिए उससे बड़ी खुशी की बात कुछ नहीं है.

अमेरिका की फटकार के बाद पाक ने उगला सच, कहा- हिरासत में हैं गुलालई के पिता

डोनाल्ड ट्रम्प ने दी दीपावली की शुभकामनाएं, कहा- यह पर्व प्यार, उल्लास और स्थाई शांति लाए

केजरीवाल सरकार का बड़ा ऐलान, कहा- अगर नहीं हटा कचरा, तो कटेगा PWD इंजीनियरों का वेतन

 

Related News