जबरन आशीर्वाद यात्रा वाले शिवराज ने भगवान को भी नहीं बख्शा- अजय सिंह

भोपाल : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इन दिनों सूबे के भ्रमण पर है. जिस पर विधानसभा में कांग्रेस के नेता अजय सिंह ने कहा है कि शिवराज ने भगवान को भी नहीं बख्शा है. अजय सिंह ने सीएम शिवराज पर आरोप लगाया कि उन्होंने भगवान राम और मैहर वाली माता को भी धोखा दिया है. 'जन आशीर्वाद यात्रा' का दूसरा चरण बुधवार को मैहर से शुरू हो रहा है. इस यात्रा से पहले ही अजय सिंह ने कहा, 'शिवराज ने भगवान राम से झूठ बोला और मैहर वाली माता को भी धोखा दिया. मुख्यमंत्री अपनी 'जन आशीर्वाद यात्रा' मैहर वाली माता के दरबार से शुरू कर रहे हैं. इस मौके पर वह यह जरूर बताएं कि 1 अक्टूबर, 2007 को उन्होंने चित्रकूट में जो 25 हजार करोड़ रुपये की लागत से 'राम वन गमन पथ' बनाने की घोषणा की थी, वह क्यों नहीं पूरी की.' 

नारियल फेंककर फ़से ज्योतिरादित्य

अजय सिंह ने कहा, ‘शिवराज ने भगवान राम के नाम पर लोगों की आस्था का अपमान क्यों किया और धोखा क्यों दिया? इसका जवाब वह विंध्य की पवित्र भूमि चित्रकूट और मैहर में जरूर दें. वैसे भी उनकी जन आशीर्वाद यात्रा तो जबरन आशीर्वाद यात्रा बन गई है.’ नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि भगवान राम वनवास के समय मध्यप्रदेश के जंगलों से जिस मार्ग से गुजरे थे, उसको राम वन गमन पथ के रूप में विकसित और संरक्षित करने की घोषणा मुख्यमंत्री चौहान ने 11 वर्ष पहले की थी. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा था कि इन क्षेत्रों का उत्थान कर राम स्मृति संग्रहालय, रामलीला केंद्र और नए गुरुकुल और आश्रम की स्थापना की जाएगी. इस घोषणा का वनवास ग्यारह साल बाद भी खत्म नहीं हुआ है.' 

मप्र में मेरे नेतृत्व में फिर सरकार बनेगी- शिवराज उन्होंने कहा, 'मुख्यमंत्री जब भगवान राम को धोखा दे सकते हैं, उनके नाम पर झूठ बोल सकते हैं, तब फिर जनता की क्या बिसात है. मुख्यमंत्री शिवराज जिस मैहर वाली माता के दरबार में जा रहे हैं, वहां विधानसभा का उपचुनाव जीतने के लिए उन्होंने दस हजार करोड़ की घोषणा की थी. मैहर को स्मार्ट सिटी बनाने की बात भी कही थी. आज मां झूठी घोषणाओं वाले बेटे की राह देख रही हैं.' 

यहाँ भी देखे- तमाम सुविधाओं से लेस शिवराज की हाई-टेक रथ यात्रा कल से

 

Related News