बीजिंग. भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल बीजिंग पहुंच चुके है. अजीत यहां ब्रिक्स देशो के एनएसए की बैठक में हिस्सा लेने के लिए आए है. बता दे कि इस दौरे पर डोभाल चीन के प्रेसिडेंट शी जिनपिंग से मुलाकात कर सकते है. माना जा रहा है कि यहां पर डोकलाम में जारी तनाव को कम करने की कोशिश की जा सकती है. चीनी प्रेसिडेंट से मुलाकात से पहले डोभाल चीन के स्टेट काउंसलर यांग जिएची से मुलाकात कर डोकलाम में गतिरोध पर बात कर सकते है. इस बारे में चीनी अधिकारियो ने पुष्टि की और कहा कि डोभाल चीनी सरकार के सर्वोच्च काउंसलर यांग जेयची से भी सिक्किम के डोकलाम सेक्टर में भारत-चीन सेना के बीच टकराव की समस्या पर भी बात कर सकते है. आपको बता दे कि डोभाल और यांग भारत-चीन सीमा पर वार्ता प्रणाली के विशेष प्रतिनिधि हैं. चीनी विदेश मंत्रालय ने डोकलाम मुद्दे पर तब तक कोई बात नहीं हो सकती जब तक भारत देश उस जगह से पीछे नहीं हट जाता है. ऐसी स्थिति में देखना है कि डोभाल क्या रवैया अपनाएंगे. ये भी पढ़े चीनी मीडिया ने की पीएम मोदी की तारीफ कंधार में सैन्य बेस पर तालिबानी हमला, 26 अफगान सैनिकों की मौत श्रीलंका ने चीन के अरमानों पर फेरा पानी