करियर की राह में : एजेके मास कम्यूनिकेशन एंड रिसर्च सेंटर

कॉलेज का नाम: एजेके मास कम्यूनिकेशन एंड रिसर्च सेंटर कॉलेज का विवरण: एजेके मास कम्यूनिकेशन एंड रिसर्च सेंटर का पूरा नाम अनवर जमाल किदवई मास कम्यूनिकेशन एंड रिसर्च सेंटर है. इसकी स्थापना सन् 1982 में हुई थी. ये देश के प्रमुख मीडिया संस्थानों में से एक है. यहां जर्नलिज्म के कई कोर्स कराए जाते हैं, जिनमें से एक फोटोग्राफी भी है. संपर्क: एजेके मास कम्यूनिकेशन एंड रिसर्च सेंटर ,जामिया मिलिया इस्लामिया, मौलाना मोहम्मद अली जौहर मार्ग, नई दिल्ली, पिन-110025 फोन नं: 01126987285, 01126986812, 01126986813 ईमेल: [email protected]

प्लेसमेंट: यहां स्टूडेंट्स के लिए एक प्लेसमेंट सेल मौजूद है.

एजेके मास कम्यूनिकेशन एंड रिसर्च सेंटर में जर्नलिज्म से संबंधित निम्नलिखित कोर्स कराए जाते हैं:

कोर्स का नाम: पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन स्टिल फोटोग्राफी एंड विजुअल कम्यूनिकेशन कोर्स का विवरण: यह एक फुल टाइम कोर्स है जिसमें फोटोग्राफी, ऑडियो एंड विजुअल प्रोडक्शन की पढ़ाई होती है. डिग्री: डिप्लोमा अवधि: 1 साल योग्यता: 50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री जरूरी है. कुल सीटें: 20 प्रवेश प्रक्रिया: एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स को प्रवेश परीक्षा और इंटरव्यू देना होता है, जिसके 45 अंक होते है. पोर्टफोलियो के लिए 55 अंक दिए जाते हैं.

SSC CR में आई वैकेंसी, जल्द ही करें आवेदन

प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी :ध्वनि तरंगें और उसकी आवृत्ति‍ परिसर से जुड़े तथ्य

Related News