अजमेर के खादिम आदिल चिश्ती ने उड़ाया हिन्दू देवी-देवताओं का मजाक, भड़की जनता, Video

अजमेर: ज्ञानवापी मामले पर हुई एक टीवी डिबेट के दौरान इस्लाम के पैगंबर मोहम्मद साहब पर कथित विवादित टिप्पणी करने वालीं भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा को जवाब देते हुए अजमेर शरीफ दरगाह के अजुमन कमिटी के सचिव सरवर चिश्ती के बेटे आदिल चिश्ती ने हिंदू देवी-देवताओं का मजाक बनाया है। आदिल चिश्ती का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह भगवान विष्णु, हनुमान और गणेश जी के अस्तित्व पर सवाल उठाता नज़र आ रहा है। यही नहीं, वीडियो में चिश्ती यह कहकर मजाक उड़ाता है कि 333 करोड़ देवी-देवता का 'होलसेल', 1000 साल की जिंदगी में भी इंसान 333 करोड़ 'खुदाओं' को खुश नहीं कर सकता है।

 

वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब आदिल ने कहा है कि उसने यह वीडियो नूपुर शर्मा को जवाब देते हुए 23 जून को ही  बना लिया था। अजमेर शरीफ के खादिम आदिल चिश्ती ने मीडिया पर वीडियो को गलत तरीके से पेश करने का इल्जाम लगाते हुए कहा है कि अगर उसकी बातों से किसी की भावनाएं आहत हुईं हैं, तो वह माफी मांगता है। वायरल वीडियो में आदिल चिश्ती कह रहा है कि, 'मैं नूपुर शर्मा से पूछना चाहता हूं कि 333 करोड़ खुदाओं का अस्तित्व कैसे माना जाएगा, यह कैसे तर्कपूर्ण है। एक खुदा का तो समझ आता है, जिसमें पूरी इंसानियत का यकीन है। 333 करोड़ देवी-देवता हैं, भगवानों की होलसेल, उसको कैसे माना जाएगा। मैं मानता हूं कि इंसान को 1000 वर्षों की भी जिंदगी मिल जाए, तो भी वह 333 करोड़ खुदाओं को खुश नहीं कर सकता है।' यही नहीं आदिल ने अपने वीडियो में भगवान विष्णु के 10 अवतार, हनुमान जी और गणेश जी का भी मज़ाक उड़ाया है।'

वीडियो वायरल होने के बाद आदिल चिश्ती ने सफाई देते हुए कहा है कि उसने यह वीडियो 23 जून को नूपुर शर्मा द्वारा किए गए सवाल के जवाब में बनाया था। आदिल ने कहा है कि, 'मीडिया उस वीडियो को काट-काटकर चला रही है। मेरा मकसद किसी धर्म, खासकर हिंदू धर्म को टारगेट करने का नहीं था। फिर भी किसी की भावना, मेरे हिंदू भाइयों की भावना को ठेस पहुंची है तो मैं माफी मांगता हूं।'  

वहीं, हिन्दू संगठनों द्वारा चिश्ती की फ़ौरन गिरफ़्तारी की मांग की जा रही है। लेकिन क्या नूपुर शर्मा के खिलाफ FIR दर्ज करने में फुर्ती दिखाने वाली राजस्थान पुलिस आदिल के खिलाफ कार्रवाई करेगी ? बता दें कि नूपुर शर्मा की गर्दन काटने वाले को इनाम में घर देने का ऐलान करने वाले खादिम सलमान चिश्ती को बीते दिनों अजमेर पुलिस ने अरेस्ट किया था, लेकिन पुलिस खुद ही उसे बचने का रास्ता भी बता रही थी। वीडियो में कैद हुआ था कि, राजस्थान पुलिस सलमान से कह रही थी, कि कह देना वीडियो नशे में बनाया था। इस वीडियो के सामने आने से राज्य की कांग्रेस सरकार की जमकर किरकिरी हुई थी, साथ ही कांग्रेस पर मुस्लिम तुष्टिकरण के आरोप भी लगे थे।  

हामिद अंसारी ने ही PAK पत्रकार से करवाई 'भारत' की जासूसी ? सरकार से जांच की मांग

जपा नेता पर तलवार से हमला, मीट दुकानें बंद करवाने की प्रशासनिक कार्रवाई से भड़के लोग

जिस 'हामिद अंसारी' को कांग्रेस ने 2 बार उपराष्ट्रपति बनाया, वो निकले 'देशद्रोही' ? Video

 

Related News