भाजपा पर बरसे अखिलेश, बोले- किसानों के साथ दुश्मनों जैसा बर्ताव कर रही मोदी सरकार

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सत्ता के अहंकार ने दिल्ली में बैठे शासकों को 'अंधा और बहरा' बना दिया है और उन्हें देश के लाखों कृषकों की पीड़ा का भान नहीं है। वह कहते हैं कि 200 से अधिक किसानों ने जान गंवाई। यूपी का हाल उस कहावत अंधेर नगरी चौपट राजा जैसा हो गया है। अखिलेश ने कहा कि यूपी में दिनदहाड़े रेप और रातभर गांजा चल रहा है।

टप्पल में आयोजित की गई किसान महापंचायत को संबोधित करते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि आंदोलन के दौरान दो सौ से ज्यादा किसानों ने अपनी जान गंवाई है, किन्तु मोदी सरकार अभी भी अपने किसानों के साथ ऐसा बर्ताव कर रही है कि मानों वे देश की सरहदों पर खड़े दुश्मन हों। वह कहते हैं कि हमारे सीएम कहते हैं कि ठोंक दो इस चक्कर में पुलिस और जनता को नहीं पता चल पाता कि किसे ठोंक रहे हैं।

यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश ने आगे कहा कि जिस तरह आजादी से पहले एक कानून के जरिए ईस्ट इंडिया कंपनी को अधिकार दिए गए थे। जिसका लाभ उठाकर उसने पूरे देश को गुलाम बना लिया। ऐसा ही इन कानूनों के माध्यम से केंद्र सरकार करना चाहती है।

शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी को मीठी बातों में मारा तना, कहा- नंदीग्राम में आपका स्वागत है, मगर आप हारकर जाएंगी

बंगाल चुनाव: ममता दीदी ने काटा टिकट तो पूर्व MLA अराबुल इस्लाम ने जला डाला TMC का दफ्तर !

सिनोफेर्म वैक्सीन को पकिस्तान ने दी आपातकालीन उपयोग की मंज़ूरी

Related News