सपा के जश्न का बहिष्कार कर सकते है अखिलेश समर्थक

लखनऊ : उत्तरप्रदेश चुनाव से ऐन पहले समाजवादी पार्टी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। पार्टी की अंर्तकलह खुलकर सामने आ रही है। मगर युवा वर्ग सीएम अखिलेश के साथ नज़र आ रहा है। समाजवादी पार्टी द्वारा सपा के 25 वर्ष पूर्ण होने पर एक समारोह का आयोजन किया गया था। मगर पार्टी के करीब 32 युवा कार्यकर्ताओं ने सीएम अखिलेश यादव का समर्थन करते हुए इस समारोह का विरोध करने का निर्णय लिया है। इन युवाओं में विधायक के साथ ही तीन एमएलसी नेता शामिल हैं।

इनकी मांग है कि यदि इनके करीबी नेताओं को पार्टी में वापस नहीं लिया गया तो फिर पार्टी के 25 वर्ष के जश्न में वे शामिल नहीं हो पाऐंगे। मुलायम सिंह यादव इस मामले से नाराज हैं। सपा के प्रमुख मुलायम यादव को लेकर माना जा रहा है कि वे यह मान रहे हैं कि विरोध के पीछे उनके पुत्र और सीएम अखिलेश की ताकत है।

उनका मानना है कि जिन नेताओं को निकाला है यदि वे अनुशासित तरह से माफी मांग ले लेते हैं तो उन्हें वापस लिया जा सकता है। पार्टी में खंचतान का दौर है लेकिन सीएम अखिलेश अपनी जुगत लगा रहे हैं कि चुनाव के पहले काफी कुछ ठीक हो जाए और पार्टी एकजुट हो जाए।

Related News