अखिलेश सरकार नोटबंदी में मरने वालो के परिवार को देगी दो-दो लाख रूपये

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल में पिछले दिनों की गयी नोटबंदी के बाद बैंको की लाइनों में लगकर मरने वालो के परिजनों के लिए आर्थिक मदद की घोषणा की है. जिसके चलते अखिलेश यादव ने पुराने नोट नहीं बदल पाने के कारण आत्मदाह करने वाली महिला को पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने के साथ ही एटीएम की लाइन में मरने वाले के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की मदद की घोषणा की है.

हालांकि अब तक ऐसी मौतों के सही आंकड़े पता नही है, जिनकी मृत्यु नोटबंदी के चलते हुई है. समाजवादजी पार्टी के अनुसार अभी तक  नोटबंदी के बाद से विभिन्न कारणों से प्रदेश में 16 लोगों की मौत हो चुकी है. मृतक के परिवारों को विवेकाधीन कोष से दो-दो लाख रुपए की सहायता देने की बात कही है. वही नोटबंदी के चलते हुई मौतों को दुखद बताया है.

आपको बता दे कि देश में नोटबंदी के बाद से ही कई लोगो की मौत बैंक की लाइन में लगने की वजह से तथा इसके तनाव कि वजह से हुई थी. जिसको देखते हुए अखिलेश सरकार ने सहायता देने कि घोषणा की है. हालांकि इसे भारतीय जनता पार्टी के समक्ष एक चुनोती के रूप में भी देखा जा सकता है.

नोटबंदी को लेकर अखिलेश ने कहा जनता देगी जवाब

Related News