लखनऊ. उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में बुरी तरह हारने के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने गुरुवार को विधायकों की बैठक बुलाई है. जिसमे वह हार से जुडी समीक्षा करेंगे. समाजवादी पार्टी के दफ्तर में इस बैठक में हार की समीक्षा के साथ-साथ विधानमंडल का नेता भी चुना जाएगा. इस बैठक को लेकर ये कयास तेज हो गए है कि बैठक में मुलायम सिंह यादव भी शामिल होंगे? शिवपाल यादव और अखिलेश यादव विधायकों की बैठक में शामिल होने के लिए सपा दफ्तर पहुंच गए हैं. यह भी बता दे शिवपाल ने पहले ही इशारो-इशारो में हार की वजह कुछ लोगों का अहंकार बताया था. यह तो स्पष्ट है इस समीक्षा में आरोप प्रत्यारोप की झड़िया लग सकती है, चुनाव होने से पूर्व अखिलेश ने बयान दिया था कि वह जीत मुलायम सिंह की झोली में डाल देंगे. अखिलेश के आलोचक अब सपा की खराब परफॉरमेंस का ठीकरा अखिलेश के मत्थे फोड़ने के मूड में है. इस बैठक में ईवीएम की गड़बड़ी को लेकर भी चर्चा हो सकती है, अखिलेश ने पहले ही मायावती के आरोपों का समर्थन किया है और मामले की जांच की मांग की है. ये भी पढ़े EVM की शंकाओं को दूर करने चुनाव आयोग शुरू करेगा जागरूकता अभियान पूरी दुनिया आगे बढ़ रही है और हम दोबारा बैलेट पेपर पर आ गए - अन्ना हजारे सपा के सत्ताहीन होने के बाद अधर में लटकेंगे बड़े प्रोजेक्ट!