लखनउ : चुनाव आयोग द्वारा अखिलेश यादव के हक में दिये गये फैसले के बाद अखिलेश समर्थकों में खुशी है। समर्थक पार्टी मुख्यालय पहुंचे और जश्न मनाते हुये मिठाई बांटी। इधर अखिलेश ने 19 जनवरी से चुनाव प्रचार अभियान शुरू करने का ऐलान किया है। आगरा और अलीगढ़ से चुनाव प्रचार की शुरूआत होगी। उम्मीदवारों की होगी घोषणा 18 जनवरी को अखिलेश उम्मीदवारों की सूची के साथ ही चुनावी घोषणा पत्र जारी करेंगे। बताया गया है कि चुनाव प्रचार शुरू करने के पहले अखिलेश कांग्रेस और रालोद से गठबंधन कर लेंगे। अखिलेश ने अपनी पत्नी डिम्पल को स्टार प्रचारक के रूप में मैदान में उतारने का भी ऐलान किया है। मुलायम खेमे में मायूसी गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने सपा के सिंबाल साइकिल को लेकर अखिलेश यादव के हक में फैसला दिया है। इधर अखिलेश समर्थकों में तो खुशी है लेकिन मुलायम सिंह के खेमे में मायूसी दिखाई दे रही है। अखिलेश की हुई ’साइकिल’, आयोग का फैसला UP election : कबीरा कुर्सी एक है........