कौशाम्बी: समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने पीएम नरेन्द्र मोदी पर हमला बोलते हुए गुरुवार को कहा है कि 'चाय वाले' ने देश की आवाम से वादाखिलाफी की है. अखिलेश ने महागठबंधन के कौशाम्बी संसदीय क्षेत्र से उम्मीदवार इन्द्रजीत सरोज और प्रतापगढ़ से उम्मीदवार अशोक त्रिपाठी के पक्ष में आयोजित की गई एक जनसभा में कहा कि, 'चाय वाले ने देश की जनता से वादाखिलाफी की है.' अखिलेश यादव ने कहा कि पीएम मोदी की पोल खुल चुकी है. चाय वाले अबकी बार चौकीदार बनकर जनता के सामने आये हैं. जो किसी योग्य नहीं हैं, वे भी चौकीदार के समर्थक हैं.' उन्होंने कहा है कि चौकीदार के साथ यूपी में 'ठोको नीति' चलाने वाले को भी बाहर निकालना है. ठोको नीति की वजह से ही पुलिस के लोग अपमानित हो रहे हैं. 'चौकीदार, ठोकीदार का इस चुनाव में कुछ पता नहीं चला तो धमकीदार का क्या पता चलेगा?' अखिलेश यादव ने कहा है कि लोकतंत्र में कोई राजा नहीं होता है. इसमें जनता ही राजा होती है. इस वक़्त गठबंधन की लहर है. आवाम जिसको चाहेगी, उसे राजा बनाएगी और जिसके विरुद्ध हुई, उसकी कुर्सी छीन लेगी. अखिलेश ने कहा कि, 'भाजपा के लोग छल और धोखे से हमें पछाड़ना चाहते हैं. हम चाहते हैं कि जातिगणना के आधार पर सबको आनुपातिक साझेदारी मिले, तभी सामाजिक अधिकार और सम्मान स्थापित होगा. अखिलेश ने कहा कि साइकिल का एक बटन दबाने से चौकीदार, ठोकीदार और धमकीदार तीनों सत्ता से बाहर हो जाएंगे. खबरें और भी:- भाजपा चाहे सनी देओल या सनी लियोनी को ले आए, कोई नहीं रोक पाएगा हमारी आंधी- कांग्रेस शिवसेना ने की पीएम की तारीफ, सामना में लिखा- मोदी है तो मुमकिन है सीएम योगी ने फिर दिया विवादित बयान, चुनाव आयोग ने 24 घंटों में माँगा जवाब