वाराणसी: उत्तर प्रदेश में फैंसी नंबर प्लेट के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस लगातार अभियान चला रही है। आज से लोगों को आगे और पीछे अपना पंजीकरण नंबर मानक के अनुरूप लिखवाना अनिवार्य भी किया है। ऐसा न करने पर 5 हज़ार रुपये जुर्माने का प्रावधान किया गया है। उसके बाद भी गाड़ियों पर लगातार फैंसी नंबर प्लेट नज़र आ रही हैं। ऐसे ही एक फैंसी नंबर प्लेट पर SSP अमित पाठक की निगाह पड़ गई, जिस पर पंजीकरण नंबर छोटे अक्षरों में और बड़े बड़े अक्षरों में अखिलेश यादव लिखा हुआ था। इस गाड़ी को देखकर उन्होंने पहले कार को रुकवाया और फिर अपनी टीम के साथ उसे बड़ागांव थाने जरुरी कार्रवाई के लिए भेज दि‍या। जानकारी के मुताबिक, बड़ागांव के बाबतपुर स्थित नहर पुलिया के पास से गुजर रहे SSP अमित पाठक की निगाह इस स्कॉर्पियो पर पड़ी जिसके नम्बर प्लेट पर नम्बर से बड़े अक्षरों में अखिलेश यादव लिखा था। एसएसपी अमित पाठक ने वाजिदपुर ग्राम के रहने वाले व्यक्ति को स्कॉर्पियो सहित साथ चल रहे स्कॉर्ट की सहायता से स्थानीय थाने पर भिजवाया। इस सम्बन्ध में पुलिस मोटर व्हीकल एक्ट में कार्रवाई करने में लग गयी है। मि‍नि‍स्‍ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाइवेज़ की वेबसाइट 'परि‍वहन डॉट जीओवी डॉट इन' के मुताबिक, यह कार मूलचंद एंड लालमन के नाम से पंजीकृत है। वेबसाइट पर दि‍ये गये आंकड़े के मुताबि। इस गाड़ी का एंश्‍योरेंस भी बीते साल अक्‍टूबर माह में समाप्त हो चुका है। कमलनाथ के 'आइटम' वाले बयान पर बोले राहुल- इस तरह की भाषा मुझे पसंद नहीं, यह दुर्भाग्यपूर्ण है पैगम्बर कार्टून विवाद: फ्रांस में पुलिस के निशाने पर मुस्लिम संगठन, कट्टरपंथियों को देशनिकाला ! कृषि कानून: पंजाब विधानसभा में प्रस्ताव- अगर MSP से कम पर खरीदी फसल तो होगी जेल