EVM मुद्दा: लू के गर्मी वाले बयान पर अखिलेश को बारिश याद आई

लखनऊ: EVM में खराबी देश के चुनावो का अभिन्न अंग बन गया है. अब यूपी में कैराना लोकसभा सीट और नूरपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में वोटिंग के दौरान कुछ ईवीएम में आई खराबी पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शब्दबाण चलाये है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) एल. वेंकटेश्वर लू द्वारा ईवीएम की खराबी का कारण भीषण गर्मी बताया गया है.

इसके बाद अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा, ‘आज कहा जा रहा है कि गर्मी के कारण ईवीएम काम नहीं कर रही है, कल कहेंगे बारिश और ठंड की वजह से ऐसा हो रहा है. कुछ लोग जनता को लाइन में खड़ा कर अपनी सत्ता की हनक दिखाना चाहते हैं. हम पेपर बैलेट वोटिंग की मांग को एक बार फिर दोहराते हैं.’ 

बता दें कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल. वेंकटेश्वर लू ने कहा था, 'तेज गर्मी के कारण ईवीएम मशीनें खराब हो रही हैं, लेकिन कहीं पर भी मशीन की गड़बड़ी के कारण चुनाव प्रभावित नहीं होगा. हमारे पास पर्याप्त मात्रा में अतिरिक्त मशीनें हैं. मशीनें खराब होना टेक्निकल प्रॉब्लम है। ज्यादा गर्मी की वजह से वीवीपैट खराब हो रहे हैं.' 

 

500 से ज्यादा EVM खराब, अकेले कैराना में 300 से ज्यादा

Bypoll Election Live: खराब EVM पर भड़का विपक्ष कहा सूरत से ही क्यों मंगाते हो?

शाहकोट उपचुनाव में लगेंगी वीवीपैट मशीन

 

Related News