उत्तर प्रदेश को योग्य सरकार चाहिए, योगी सरकार नहीं: अखिलेश यादव

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज यानी रविवार को एक बयान दिया है। इस बयान में उन्होंने कहा, 'उत्तर प्रदेश को योग्य सरकार चाहिए, योगी सरकार नहीं।' जी दरअसल आज यानी रविवार को सपा मुख्यालय में अखिलेश यादव ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आरएस कुशवाहा, कर्मचारी संयुक्त परिषद के नेता हरिकिशोर तिवारी, मुजफ्फरनगर के पूर्व सांसद कादिर राणा और उनके समर्थकों को समाजवादी पार्टी की सदस्यता दिलाई।

इस दौरान ही उन्होंने पत्रकारों से बात की और कहा, '' भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के पास कोई काम नहीं है, भाजपा सरकार सिर्फ नाम बदलना, रंग बदलना, नेम प्लेट बदलवाना, स्‍टूल पर बिठाना, होर्डिंग लगवाना, गंगा जल छिड़कवाना, कार पलटवाना, फोटो हटवाना, गड्ढों की जगह जेब भरना जानती है।'' वहीं आगे उन्होंने यह भी कहा, ''ये मिलावट वाले, झूठ बोलने वाले, धुआं उड़ाने वाले और टायर चढ़ाने वाले लोग हैं और जनता इनसे बहुत नाराज है, प्रदेश को योग्य सरकार चाहिए, योगी सरकार नहीं।''

वहीं इस दौरान सपा अध्यक्ष ने पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के बढ़ते दामों पर सरकार को घेरते हुए कहा, 'लखनऊ के साथ-साथ कई जगह पेट्रोल सौ रुपये के पार हो गया, जनता को हर चीज महंगी खरीदनी पड़ रही है,जनता परेशान है और ऐसे में भाजपा को लोगों के प्रश्नों का उत्तर देना चाहिए।' वहीं उन्होंने जातीय जनगणना कराने की मांग दोहराई और कहा, 'कांग्रेस की सरकार के वक्त भी नेता जी (मुलायम सिंह यादव), लालू प्रसाद यादव और शरद यादव ने जातीय जनगणना कराने की मांग की थी।'

अखिलेश यादव के खिलाफ दर्ज हुई FIR

सॉफ्ट हिंदुत्व के रथ पर अखिलेश हुए सवार, क्या यूपी चुनाव में होगा बेड़ा पार ?

महानवमी पर अखिलेश ने दी रामनवमी की बधाई, भाजपा का हमला- जनता को मत पहनाइए 'टोपी'

Related News