अखिलेश ने चाचा को दिया दो विभागों का झुनझुना

लखनऊ : यूपी की राजनीति में उठे बवाल के बीच मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने पिता मुलायम सिंह की सलाह पर चाचा शिवपाल यादव को दो विभागों का झुनझुना थमा दिया है। अब यह बात अलग है कि शिवपाल, इसे अखिलेश की चाल समझकर विरोध करते है या फिर चुपचाप शांति से दोनों विभागों का प्रभार अपने पास रखकर सत्ता का सुख भोगते है। बीते दिनों ही अखिलेश ने अपने चाचा शिवपाल से तीन मंत्रालयों का प्रभार छीन लिया था और इसके बाद ही दोनों चाचा भतीजे की लड़ाई ने तूफानी रूप धारण कर लिया था।

यादव परिवार की लड़ाई को शांत कराने के लिये मुलायम सिंह ने प्रयास किये थे और इसके चलते पहले अखिलेश ने और फिर बाद में स्वयं मुलायम ने भी शिवपाल का इस्तीफा नामंजूर किया था। इसी दौरान शिवपाल मुलायम से मिलने के लिये दिल्ली भी गये थे। बताया गया है कि मुलायम के दबाव पर ही अखिलेश ने फिर से दो मंत्रालयों का प्रभार अपने चाचा शिवपाल को सौंपा है। इन विभागों में चिकित्सा और आयुष मंत्रालय शामिल है।

पीडब्ल्यूडी भतीजे के पास ही

अखिलेश ने भले ही अपने चाचा को समझाने और चुप्पी साधेे रखने के लिये दो विभाग दे दिये हो लेकिन पीडब्ल्यूडी जैसा महत्वपूर्ण विभाग अखिलेश ने अपने पास ही रखा है। बताया जा रहा है कि चाचा शिवपाल अपने भतीजे अखिलेश के इस निर्णय से खुश नहीं है। असली जड़ तो पीडब्ल्यूडी विभाग ही है, जिससे अखिलेश ने शिवपाल को बाहर का रास्ता दिखाया था।

फिर सामने हुये दोनों के समर्थक

चाचा भतीजे के झगड़े को सुलझाने के लिये मुलायम सिंह यादव ने सुलह तो कराई है लेकिन इसके बाद भी विवाद अभी पूरी तरह से थमा नहीं है। बताया गया है कि अखिलेश को पार्टी का अध्यक्ष बनाने की मांग उनके समर्थकों ने करना शुरू की है और उन्होंने इसके लिये प्रदर्शन भी किया। मालूम हो कि अखिलेश को पार्टी प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाकर शिवपाल को यह जिम्मेदारी दी गई थी। अखिलेश के समर्थकों ने उन्हें फिर से अध्यक्ष पद पर काबिज कराने की मांग पर जोर देना शुरू कर दिया है।

नेताजी के साथ है आजम, ’चोर’ को लायेंगे सामने

Related News