लखनऊ: गोरखपुर जिला अस्पताल का एक वीडियो ट्विटर पर साझा करते हुए समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमला बोला है। अखिलेश यादव ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है कि, 'अपनी सफलता का झूठा ढिंढोरा पीटने में लगी भाजपा सरकार अपनी अकर्मण्यता व नाकामी के कारण जनता का सहारा बनने की जगह बोझ बन गयी है।' तो वहीं, कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि, 'दिखावटी कदमों से न कोरोना पर काबू होगा और न ही आमजनों को राहत मिलेगी।' अखिलेश यादव ने आज ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया है। वीडियो शेयर करने के साथ अखिलेश यादव ने लिखा, 'गोरखपुर के अस्पतालों की स्थिति अत्यंत दयनीय है। स्ट्रेचर के अभाव में एक भाई अपने कोरोना पीड़ित भाई को कंधों पर ले जाने पर मजबूर है। अपनी सफलता का झूठा ढिंढोरा पीटने में लगी भाजपा सरकार अपनी अकर्मण्यता व नाकामी के कारण जनता का सहारा बनने की जगह बोझ बन गयी है।' बता दें कि इससे पहले सपा प्रमुख ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि, 'कोरोना ने जिस तरह उप्र के गांवों को प्रभावित किया है वो अति चिंतनीय है। गांवों और क़स्बों में दवाई, ऑक्सीजन व उपचार के अभाव से लोगों का जीवन संकट में है और भाजपा सरकार अभी भी स्थिति की भयावहता को स्वीकार नहीं कर रही है। भाजपा सरकार के झूठ से मृत्यु का सच नहीं छिपाया जा सकता।' गोरखपुर के अस्पतालों की स्थिति अत्यंत दयनीय है। स्ट्रेचर के अभाव में एक भाई अपने कोरोना पीड़ित भाई को कंधों पर ले जाने पर मजबूर है। अपनी सफलता का झूठा ढिंढोरा पीटने में लगी भाजपा सरकार अपनी अकर्मण्यता व नाकामी के कारण जनता का सहारा बनने की जगह बोझ बन गयी है।#नहीं_चाहिए_भाजपा pic.twitter.com/vaDvl7uPG4 — Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 11, 2021 दर्दनाक हादसे का शिकार हुए आप पार्टी के नेता और उनके दोस्त बंगाल हिंसा: शुभेंदु बोले- TMC को शासन करने के लिए जनादेश मिला है, आतंक मचाने के लिए नहीं गोबर के उपले लेकर अमेरिका पहुंचा एक भारतीय शख्स, US सिक्योरिटी ने किए नष्ट