अखिलेश का हमला, कहा- युवाओं के गुस्से के तूफ़ान से उखड़े भाजपा के तंबू

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था के मुद्दे को लेकर राज्य की योगी सरकार के खिलाफ आक्रामक रही समाजवादी पार्टी (सपा) ने अब युवा और छात्रों के मुद्दे पर सरकार को निशाने पर लिया है. सपा अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए मांग की है कि सरकार युवाओं, छात्रों, परीक्षार्थियों और अभ्यर्थियों की समस्याओं के समाधान के लिए समय सीमा तय करे और इसके लिए यूथ चार्टर जारी करे.

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखाहै कि ''युवाओं के गुस्से के तूफान से भारतीय जनता पार्टी के झूठे दावों के तंबू उखड़ गए हैं. उन्होंने कहा कि आज भाजपा के लोग जवान आक्रोश से बचने के लिए मुंह छिपाए बैठे हैं. सपा की माँग है कि सरकार युवाओं, छात्रों, परीक्षार्थियों व अभ्यर्थियों की समस्याओं के समयबद्ध समाधान हेतु ‘यूथ-चार्टर’ जारी करे.'' 

अखिलेश यादव ने एक और ट्वीट करते हुए भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। अखिलेश ने लिखा कि ''आज देशभर के युवाओं ने ‘युवा व छात्र विरोधी भाजपा सरकार’ के ख़िलाफ़ एकजुटता की थाली पीटकर दर्शा दिया है कि देश की आम जनता के बीच भाजपा के विरूद्ध जनाक्रोश चरम पर है. भाजपा की निष्ठुरता देखकर भाजपा के नेता, कार्यकर्ता व समर्थक भी आज नैतिक रूप से शर्मिंदा हैं.''

कनाडा: शख्स ने अपने 4 रिश्तेदारों को गोलियों से भूना, फिर खुद को मार ली गोली

इस देश में शांति के लिए काम करेंगे भारत और ईरान, चीन को झटका

20 हज़ार कर्मचारियों को नौकरी से निकाल सकती है BSNL, ये है वजह

 

 

 

 

Related News