लखनऊ : सपा अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा नेता नफरत फैलाते हैं। अपने पुराने वादों पर बात नहीं करते। पहले वो चाय वाला बनकर आए थे। अब चौकीदार बनकर आए हैं। अखिलेश यादव ने सोमवार को लखीमपुर में जीजीआईसी मैदान पर खीरी की लोकसभा प्रत्याशी डॉ. पूर्वी वर्मा और धौरहरा के बसपा प्रत्याशी अरशद सिद्दकी के समर्थन में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। मनोज तिवारी के लिए वोट मांग रही सपना चौधरी, किया रोड शो जनता देगी इसकी सजा सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि जैसे-जैसे चुनाव बढ़ रहा है। वोटों की बारिश गठबंधन के पक्ष में होती जा रही है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव एक महीने पहले हो सकता था, लेकिन नाम बदलकर दूसरों के काम अपना बताकर बीच दोपहरी में चुनाव करा दिया है। इसकी सजा जनता भाजपा को देगी। अमित शाह ने ममता बनर्जी को घेरा, कहा- आतंकियों से इलू-इलू करतीं हैं 'दीदी' देना होगा सात साल का हिसाब इसी के साथ उन्होंने कहा भाजपा महागठबंधन को मिलावटी गठबंधन तो कहीं कुछ और न जाने क्या-क्या बोल रहें है। हम भाजपा से पूछ रहे हैं कि 38 पार्टियों के साथ मिलकर उन्होंने कौन सी मिलावट की है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि महागठबंधन गरीबों का गठबंधन हैं। गठबंधन की वजह से ही विपक्षी दलों की भाषा बदली जा रही है। भाजपा के पास जमीन का कोई मुद्दा हो तो बताएं। भाजपा को अब पांच साल नहीं बल्कि बाबा मुख्यमंत्री के दो साल मिलाकर यानी सात साल का हिसाब देना होगा। राफेल मामले पर राहुल गाँधी ने मांगी माफ़ी, भाजपा नेताओं ने जमकर किया प्रहार अमेठी: सुप्रीम कोर्ट में माफ़ी मांगने के बाद फिर बोले राहुल गाँधी, 'चौकीदार चोर है' सीएम योगी का राहुल गाँधी पर वार, कहा- इनका असली नाम 'राउल विंसी'