पुलिस के हत्थे चढ़े जासूस अख्तर के मददगार

जोधपुर : पुलिस ने पाकिस्तानी जासूस महमूद अख्तर के दो अन्य मददगारों को भी बुधवार के दिन पकड़ लिया है। ये दोनो अख्तर को हर तरह से मदद किया करते थे। पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की है। मालूम हो कि बीते दिनों पाकिस्तानी उच्चायुक्त में कार्यरत महमूद अख्तर को पाकिस्तान के लिये जासूसी करने के मामले में गिरफ्तार किया गया था।

दिल्ली पुलिस ने अख्तर को मदद देने वाले दो संदिग्धों को राजस्थान के नागौर से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रिमांड पर लिये गये मौलाना आजाद और सुभाष जांगिड़ के साथ जांच के लिये नागौर पहुंची थी, यही से उनकी निशानदेही पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के अनुसार ये दोनों संदिग्ध अख्तर के साथ ही गिरफ्तार अन्य पाकिस्तानी जासूसों के लिये नकली पासपोर्ट बनाने व आर्थिक मदद जुटाने का कार्य किया करते थे। पुलिस अधिकारियों की यदि माने तो जासूसी के मामले में अभी कुछ लोग और जुड़े हुये है, जिनकी जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जायेगी।

सपा नेता का पीए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार

Related News