बॉलीवुड अभिनेता अक्षय खन्ना "दिल चाहता है", "हमराज" और "रेस" जैसी फिल्मों से अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके है। उन्हें एक्टिंग विरासत में मिली थी। अक्षय खन्ना का जन्म 28 मार्च 1975 को मशहूर अभिनेता विनोद खन्ना के घर पर हुआ था।वे एक्टर राहुल खन्ना के छोटे भाई हैं। फिल्मों में आने से पहले अक्षय ने किशोर नमित कपूर एक्टिंग इंस्टीट्यूट से अभिनय के गुर सीखे। अक्षय ने अपने फिल्म करियर की शुरूआत 1997 में की थी। अक्षय की पहली फिल्म "हिमालयपुत्र" थी। इस फिल्म को उनके पिता विनोद खन्ना ने ही प्रोड्यूस किया था, लेकिन फिल्म बॉक्सऑफिस पर कुछ खास धमाल नहीं मचा पाई।इसके बाद आई जे.पी. दत्ता की फिल्म "बॉर्डर" से उन्होंने अपनी पहचान बनाई। बॉर्डर के बाद उन्होंने "ताल", "लावारिस", "दिल चाहता है", "गांधी, माई फादर", "हमराज" और "रेस" जैसी फिल्में की। उन्होंने अपने छोटे से करियर में दो बार फिल्मफेयर अवॉर्ड तथा कई अन्य अवॉर्ड भी जीते हैं।