अक्षय ने लगाई लोगों को लताड़ तो शाहरुख़ ने फैंस से की यह अपील

इस समय कोरोना वायरस का खौफ सभी जगह फैला हुआ है और हर कोई इससे डरा हुआ है. ऐसे में इससे सतर्क रहने के लिए बॉलीवुड सेलेब्स कई वीडियो शेयर कर रहे हैं. इसी लिस्ट में नाम शामिल है अक्षय कुमार और शाहरुख़ खान का. हाल ही में एक्टर अक्षय कुमार ने कोरोना वायरस को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए एक वीडियो संदेश शेयर किया है. उन्होंने इस वीडियो के जरिए उन लोगों पर निशाना साधा है, जो सरकार के निर्देश के बाद भी घर से बाहर घूम रहे हैं और पार्टियां कर रहे हैं.

 

जी हाँ, हाल ही में अक्षय कुमार ने कहा, "मुझे समझ नहीं आ रहा है कि तमाम निर्देशों के बाद भी लोग बाहर क्यों जा रहे हैं. मुंबई एयरपोर्ट पर जो लोग सफर से लौटे हैं उनका टेस्ट किया जा रहा है. उन्हें मुहर लगाकर होम क्वारंटाइन के लिए भेजा जा रहा है. उन्हें ये समझाकर भेजा जा रहा है कि तुम्हें सोशल डेस्टेंस बनाकर रहना है. अपने लिए और अपने आस-पास के लोगों के लिए."उन्होंने आगे कहा कि हैरानी के बात यह है कि मुहर लगने के बावजूद कुछ लोग अलग-अलग शहरों में जा रहे हैं. शादियों, पार्टियों या भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जा रहे हैं. ये किस तरह की मानसिकता है.''

 

इसी के साथ उन्होंने कहा "इनको समझ नहीं आ रहा है कि कोरोना वायरस छुट्टी पर नहीं है वो जोरशोर से अपने काम में लगा है. इसलिए सभी से अनुरोध है कि सरकार के निर्देशों का पालन करें." अक्षय कुमार के अलावा शाहरुख खान ने भी अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है. उन्होंने कहा, "नमस्कार, मैं सभी से अपील करता हूं कि वह पब्लिक प्लेस से दूर रहें और अगर जरूरी ना हो तो ट्रेन और बसों के सफर से बचें. आने वाले 10 से 15 दिन बहुत-बहुत कठिनाई भरे हैं." इसी के साथ उन्होंने आगे कहा कि ''इस वायरस से लड़ने के लिए जनता और सरकार को साथ मिलकर काम करने की जरूरत है. तो मैं फिर से अपील करता हूं कि पैनिक ना करें और किसी भी प्रकार के दुष्प्रचार से सतर्क रहें और सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन को फॉलो करें.''

तो क्या प्रेग्नेंट हैं सोनम कपूर, ढीले कपड़े में छुपाया बेबी बंप!

निका कपूर पर भड़के लोग, कहा- 'दूसरों को भी कोरोना दे दिया'

सिंगर कनिका के खिलाफ लखनऊ में दर्ज की गई FIR

Related News