अक्षय कुमार और ऋतिक ने बजाई ताली-थाली, किया जनता कर्फ्यू का समर्थन

भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए दिशा निर्देश का पालन करते हुए 22 मार्च, 2020 को शाम 5 बजे पूरा देश तालियों की और थालियां पीटने की आवाज से गूंज उठा सकता है . इसके साथ ही जो जहां भी था वहां से उसने ताली बजाकर देश के जवानों और डॉक्टर्स की हौसलाफजाई की. वहीं एक्टर अक्षय कुमार ने इस दौरान का एक वीडियो साझा किया है और इस काम के लिए लोगों की सराहना की.

इसके साथ ही अक्षय कुमार ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है. वहीं वीडियो में वे अपने घर की बाउंड्री पर खड़े होकर ताली बजाते नजर आ रहे हैं. वहीं अक्षय के साथ बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और फिल्म प्रड्यूसर साजिद नाडियाडवाला भी ताली बजाते नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही घर के बाहर कई सारे प्रशंसक खड़े हैं और वे भी इन स्टार्स के साथ इस काम को बेखूबी अंजाम दे रहे हैं.

उन्होंने कैप्शन में लिखा- शाम 5 बजे, 5 मिनट के लिए अपने पड़ोसियों के साथ कुछ पल उन लोगों की हौसलाफजाई की जिन्हें घर में रुकने को नहीं मिला है और वे आज के दिन भी काम पर निकले हैं.इसके साथ ही  मैं सभी को ताली बजाकर निस्वार्थ रूप से अपना योगदान देने के लिए शुक्रिया अदा करता हूं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एक्टर अक्षय कुमार पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर लोगों से कोरोना वायरस को लेकर सतर्क रहने की अपील कर रहे हैं. वहीं उन्होंने इससे पहले एक वीडियो के जरिए लोगों से इस बात की अपील की थी कि वे कोरोना वायरस कके प्रति सचेत रहें और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लागू किए गए जनता कर्फ्यू का पालन करें.

राखी सावंत ने किया जनता कर्फ्यू का सपोर्ट, शेयर किया वीडियो

तालियों और थालियों बजाने के बीच जनता कर्फ्यू पर बोली लता मंगेशकर

शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों से इन हस्तियों ने की उठने की अपील

Related News