कई शानदार फ़िल्मों में सुपर स्टार अक्षय कुमार अपने अभिनय का जौहर दिखा चुके है. लेकिन वह पढ़ाई में अच्छे नहीं थे. इस बात की काफी चर्चित हो चुकी है. लेकिन अब सवाल है कि वह कितने साल फेल हुए. इस बात का जवाब प्रोड्यूसर और डायरेक्टर साजिद नाडियाडवाला ने दिया है. साजिद ने इस बात का खुलासा 'द कपिल शर्मा शो' में कर दिया है. त्यौहारी सीजन में केबल टीवी ऑपरेटर्स भी नही है पीछे, लॉन्च किए डिस्काउंट ऑफर्स अपने बयान में साजिद ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा,' अक्षय को स्कूल से बहुत प्यार था. एक साल मेरे से जूनियर थे, जब मैं निकला तो तीन साल जूनियर थे. इसके बाद जब मैं कॉलेज पास हुआ, तब भी ये स्कूल में थे.' इस दौरान अक्षय भी साजिद के साथ खड़े थे. अब अगर इस जवाब के हिसाब से सोचें, तो वह स्कूल में कम से कम 2 साल फेल हुए. इसके अलावा अगर ज्यादा से ज्याद की बात करें, तो साजिद का कॉलेज टाइम 2 या 3 साल का रहा होगा. इस दौरान भी अगर अक्षय फेल हुए, तो वह कम से कम 4 से 5 साल फेल हुए होंगे. रश्मि देसाई के कथित बॉयफ्रेंड अरहान खान ने बिग बॉस को लेकर दिया बड़ा बयान अगर आपको नही पता तो बता दे कि फेल होने का जिक्र इससे पहले अक्षय खुद भी कर चुके हैं. साल 2017 में जब उन्हें फ़िल्म 'रुस्तम' के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला, तब उन्होंने इस बात का जिक्र किया था. अक्षय ने कहा था कि मैं स्कूल में फेल हो गया था और आज मेरे पास नेशनल अवॉर्ड है. उन्होंने आत्महत्या के खिलाफ एक वीडियो बनाया था, जिसमें इस बात का जिक्र किया था. खास बात ये है कि अक्षय ने खालसा कॉलेज में एडमिशन लिया था, लेकिन वह कॉलेज भी पूरा नहीं कर सके थे. हालांकि, वह अब इंडस्ट्री के बड़े स्टार है. KBC 11: तनुश्री दत्ता के यौन शोषण पर अमिताभ बच्चन ने दिया बड़ा बयान, शो में कही ये बात मौनी रॉय का बेहद स्टाइलिश फोटो आया सामने, ट्रेडिशनल लुक ढहाया कहर सलमान ने वीकेंड के वार में एक बार फिर ली क्लास, सिद्धार्थ शुक्ला ने गटर कहने पर दी सफाई