बॉलीवुड में सुपरस्टार अक्षय कुमार सबसे बड़े देशभक्त के रूप में माने जाते हैं. देश के मुद्दों को लेकर अक्सर वे कोई ना कोई ट्वीट करते ही रहते हैं और इसे देखकर लगता है कि अक्षय कुमार में देशभक्ति कूट-कूटकर भरी है. लेकिन जब हाल ही में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान का समय आया तो अक्षय इस दौरान नजर नहीं आए और न ही उन्होंने वोट डाला. इस बात को लेकर अक्षय कुमार को सोशल मीडिया पर यूजर ने खूब ट्रोल भी किया है और हाल ही में अक्षय कुमार ने वोट ना डालने के सवाल पर अपना रिएक्शन भी दिया है. बता दें कि अक्षय अपने साले करण कपाड़िया की डेब्यू फिल्म 'ब्लैंक' की स्पेशल स्क्रीनिंग पर पूरे परिवार के साथ पहुंचे थे, जहां मीडिया से भी उनका सामना हुआ. खिलाड़ी कुमार से एक पत्रकार ने पूछा कि, सोशल मीडिया पर आपको इन दिनों काफी ट्रोल किया जा रहा है कि आप वोटिंग करने नहीं गए? इस सवाल पर अक्की ने कहा कि, ‘चलिए बेटे’ और वे फिर आगे निकल गए. फ़िलहाल ये वीडियो सोशल मीडिया पर अक्की की जमकर टांग खींच रहा है. इसे लेकर एक यूजर ने लिखा, ‘इस पत्रकार के सवाल ने दिखा दिया है कि अक्षय कुमार असली भारतीय नहीं है. वो कनाडा के नागरिक हैं. आपको इस बात से अवगत करा दें कि अक्षय कुमार के पास भारत की नागरिता नहीं हैं और इस कारण वे मतदान नहीं कर सकते हैं. उनके पास कनाडा की नागरिकता है. VIDEO : अनुष्का ने बताई जवान और उनके घर की सच्चाई, बहुत गहरा है 'ARMY' से कनेक्शन चाशनी में डूबे सलमान-कैटरीना, भारत के नए गाने में राजेश खन्ना-दिलीप कुमार को जगह अर्जुन ने फिर चौंकाया, अब एक्स-वाइफ मैहर जेसिया संग आए नजर पूरा देश कर रहा ऋषि कपूर के भारत आने का इंतज़ार, रणधीर ने दिया कुछ ऐसा समाचार