हिंदू कैलेंडर के अनुसार, वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाता है। ऐसे में यह भी कहा जाता है कि इस दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा करने के साथ सोना और चांदी के आभूषण खरीदना शुभ माना जाता है। इसके अलावा मान्यताओं के अनुसार, अक्षय तृतीया के दिन सोना-चांदी खरीदने से सालभर सौभाग्य और सुख-समृद्धि बनी रहती है। अब आज के दिन आप अपने अपनों को बधाई संदेश देना चाहते हैं तो इन शायरियों के माध्यम से दे सकते हैं। * इस अक्षय तृतीया भगवान की कृपा आप पर बनी रहे, आपको जीवन में सारी खुशियां मिलें। आपके जीवन में कभी कोई दुख न आए, अक्षय तृतीया की ढेर सारी शुभकामनाएं। * दिनों दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार, परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार, होती रहे सदा आप पर धन की बौछार, ऐसा हो आपका अक्षय तृतीया का त्यौहार, अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं। * सोने का रथ, चांदी की पालकी बैठकर जिसमें लक्ष्मी मां है आई देने आपके परिवार को खुशियां और अक्षय तृतीया की बधाई अक्षय तृतीया की ढेर सारी शुभकामनाएं * । आपके घर में धन की बरसात हो, लक्ष्मी का वास हो, संकटों का नाश हो, शांति का वास हो, हैप्पी अक्षय तृतीया * धन-वैभव की देवी घर आएं आपके। अक्षय तृतीया की हार्दिक बधाई! * आज के दिन धन-संपदा का क्षय न हो, अपनों में बढ़े प्यार, खुशियां आपके घर में हों, अक्षय तृतीया की हार्दिक बधाई! * आपके घर में धन की बरसात हो, लक्ष्मी का वास हो, संकट का नाश हो, शान्ति का वास हो! अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं! * नोटों से भरी जेब हो, खुशियों से भरा संसार इस अक्षय तृतीया पर, मिले आपको अपनों का प्यार हैप्पी अक्षय तृतीया। * कामयाबी कदम चूमती रहे, खुशियां आस पास घूमती रहे, धन की हो भरमार, मिले अपनों का प्यार ऐसा हो आपके लिए अक्षय तृतीया का त्योहार! अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं! क्या है अक्षय तृतीया पर सोना-चांदी खरीदने का मुहूर्त, जानिए क्यों खरीददारी को माना जाता है शुभ अक्षय तृतीया पर 745 रुपए घटे सोने के दाम, चांदी के भी गिरे दाम अक्षय तृतीया पर जरूर पढ़े यह मार्मिक कथा