आप सभी जानते ही होंगे वैशाख मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया का त्योहार मनाया जाता है। जी हाँ और इस साल अक्षय तृतीया का त्योहार 3 मई 2022 को मनाया जा रहा है। ऐसे में अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने की परंपरा है और इस दिन सोना खरीदना काफी शुभ भी माना जाता है। कहा जाता है इससे सुख और समृद्धि की प्राप्ति होती है। केवल यही नहीं बल्कि इस दिन सोना-चांदी खरीदने के अलावा लक्ष्मी-नारायण की पूजा भी की जाती है। ऐसी मान्यता है कि अक्षय तृतीया के दिन माता लक्ष्मी की खास पूजा-अर्चना करने से घर में कभी भी पैसों की किल्लत का सामना नहीं करना पड़ता। अब हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ मंत्र, जिनका आज के दिन जाप करना चाहिए। अक्षय तृतीया पर करें इन मंत्रों का जाप- लक्ष्मी बीज मंत्र – ॐ ह्रीं श्रीं लक्ष्मीभयो नमः॥ महालक्ष्मी मंत्र – ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं महालक्ष्मयै नम:॥ लक्ष्मी गायत्री मंत्र – ॐ श्री महालक्ष्म्यै च विद्महे विष्णु पत्न्यै च धीमहि तन्नो लक्ष्मी प्रचोदयात् ॐ॥ * ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं श्री सिद्ध लक्ष्म्यै नम: * धनाय नमो नम: * ॐ लक्ष्मी नम: * ॐ ह्रीं ह्रीं श्री लक्ष्मी वासुदेवाय नम: * लक्ष्मी नारायण नम: * पद्मानने पद्म पद्माक्ष्मी पद्म संभवे तन्मे भजसि पद्माक्षि येन सौख्यं लभाम्यहम् * ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं श्री सिद्ध लक्ष्म्यै नम: * ॐ धनाय नम: * ॐ ह्रीं श्री क्रीं क्लीं श्री लक्ष्मी मम गृहे धन पूरये, धन पूरये, चिंताएं दूरये-दूरये स्वाहा: * ऊं ह्रीं त्रिं हुं फट * ॐ आध्य लक्ष्म्यै नम: * ॐ विद्या लक्ष्म्यै नम: * ॐ सौभाग्य लक्ष्म्यै नम: * ॐ अमृत लक्ष्म्यै नम: * ॐ पहिनी पक्षनेत्री पक्षमना लक्ष्मी दाहिनी वाच्छा भूत-प्रेत सर्वशत्रु हारिणी दर्जन मोहिनी रिद्धि सिद्धि कुरु-कुरु-स्वाहा। * ॐ भास्कराय विग्रहे महातेजाय धीमहि, तन्नो सूर्य: प्रचोदयात् * ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय, सहस्त्र किरणाय मनोवांछित फलं देहि देहि स्वाहा * ॐ ऐहि सूर्य सहस्त्रांशो तेजो राशे जगत्पते, अनुकंपये मां भक्तया, ग्रहाणार्घ्यं दिवाकर * सिद्धि बुद्धि प्रदे देवि भुक्ति मुक्ति प्रदायिनी। मंत्र पुते सदा देवी महालक्ष्मी नमोस्तुते।। * ॐ ह्रीं ह्रीं श्री लक्ष्मी वासुदेवा। अगर आप सुख समृद्धि, धन, वैभव आदि प्राप्त करना चाहते हैं तो आज के दिन इन मंत्रों का जप करके अपनी इच्छा को पूरा कर सकते हैं। अक्षय तृतीया पर इन शायरियों के जरिये दें अपनों को बधाई क्या है अक्षय तृतीया पर सोना-चांदी खरीदने का मुहूर्त, जानिए क्यों खरीददारी को माना जाता है शुभ अक्षय तृतीया पर 745 रुपए घटे सोने के दाम, चांदी के भी गिरे दाम