आप सभी को बता दें कि इस बार अक्षय तृतीया 7 मई को है. ऐसे में इस दिन सभी अपने अपनों को इस दिन की बधाई और शुभकामनाएं देते हैं. तो आइए आज हम आपको बताते हैं कुछ संदेश और शायरी जो 7 मई को आप अपने अपनों को भेज सकते हैं. शायरी और मैसेज- 1. लक्ष्मी जी कृपा आप पर और आपके समस्त परिवार पर बनी रहे अक्षय तृतीया की हार्दिक बधाइयाँ 2. दिनों दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार होती रहे सदा आप पर धन की बौछार ऐसा हो आपका अक्षय तृतीया का त्यौहार अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं 3. सोने का रथ, चांदी की पालकी बैठकर जिसमें है लक्ष्मी मां है आयी देने आपके परिवार को अक्षय तृतीया की बधाई अक्षय तृतीया की हार्दिक बधाई 4. आपके घर में धन की बरसात हो लक्ष्मी क वास हो संकटों का नाश हो शान्ति का वास हो हैप्पी अक्षय तृतीया 5. आज से ही आपके यहाँ धन की बरसात हो माँ लक्ष्मी का वास हो, संकटों का नाश हो उन्नति का सर पर ताज हो और घर में शांति का वास हो शुभ अक्षय तृतीया 6. लक्ष्मी माता का नूर आप पर बरसे हर कोई आपसे लोन लेने को तरसे भगवान आपको दे इतना धन की आप चिल्लर को तरसे अक्षय तृतीया की हार्दिक बधाई 7. घनर घनर बरसे जैसे घटा वैसे ही हो धन की वर्षा मंगलमय हो यह त्यौहार भेंट में आये उपहार ही उपहार अक्षय तृतीया की हार्दिक बधाई 8. माँ लक्ष्मी अपने कुमकुम लगे कदमों से आपके घर आये यही आपको एवं आपके परिवार को अक्षया तृतीया की शुभकामनायें 9. अक्षय तृतीया आई है संग खुशियां लाई है सुख समृद्धि पाई है प्रेम की बहार छाई है आपको और आपके परिवार को अक्षय तृतीया की हार्दिक बधाई 10. दिल से दिल मिलाते रहिये हमारे घर आते जाते रहिये अक्षय तृतीया का मौका है खुशियों के गीत गाते रहिये हैप्पी अक्षय तृतीया 11. इस अक्षय तृतीया पर आपको हर वो ख़ुशी मिले जिसकी आपने इच्छा की है आपको और आपके परिवार को अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनायें 12. कामयाबी कदम चूमती रहे खुशियां आस पास घूमती रहे धन की हो भरमार, मिले अपनों का प्यार ऐसा हो आपके लिए अक्षय तृतीया का त्यौहार 13. इस अक्षय तृतीया भगवान की कृपा आप पर बनी रहे आपको जीवन में सारी खुशियां मिलें आपके जीवन में कभी कोई दुख न आए अक्षय तृतीया की ढेर सारी शुभकामनाएं 14. लोग अक्षय तृतीया पर सोना खरीदते है मेरा मानना है कि इस मौके पर हम लोगों का दिल खरीदना चाहिए वो भी प्यारा सा SMS कर के आप सभी को हैप्पी अक्षय तृतीया यहाँ जानिए अक्षय तृतीया पूजा की सबसे सरल विधि जरूर पढ़े अक्षय तृतीया की यह दिल को छू लेने वाली सुदामा और कृष्णा की कथा अक्षय तृतीया के सबसे उत्तम चौघड़िया मुहूर्त यहां मिलेंगे