आप सभी को बता दें कि इस बार आलश्य तृतीया 7 अप्रैल को है. ऐसे में भविष्य पुराण के अनुसार अक्षय तृतीया या आखातीज पर किए जाने वाले कर्म अक्षय हो जाते हैं. जी हाँ, कहा जाता है वैशाख शुक्ल तृतीया को मनाए जाने वाले इस पर्व पर किए जाने वाले जप-तप, दान-पुण्य इत्यादि का फल अक्षय तथा अनंत होता है और ऐसे में जो व्यक्ति सभी तरह के सुख चाहते हैं, वह इस पर्व का लाभ उठा सकते हैं. जी हाँ, ऐसे में आज हम बताने जा रहे हैं अक्षय तृतीया पर लक्ष्मी प्राप्ति के उपाय. अक्षय तृतीया पर लक्ष्मी प्राप्ति के लिए निम्न उपाय कर सकते हैं- अगर आप खूब सारा धन चाहते हैं तो लक्ष्मी यं‍त्र या श्रीयंत्र को चावल की ढेरी पर स्‍थापित कर उत्तराभिमुख हो. अब इसके बाद कमल गट्टे की माला, गुलाबी आसन तथा नैवेद्य खीर का तथा गुलाब का इत्र, कमल या गुलाब पुष्प से पूजन कर निम्न मंत्र का यथाशक्ति जप करें. जी हाँ, अब इसके बाद सभी सामग्री यंत्र को छोड़कर पोटली बनाकर या गल्ले-तिजोरी में रख दें. इससे आपकी तिजोरी धन से भर जाएगी और आपके पास धन की कमी कभी नहीं होगी. मंत्र- 'ॐ श्रीं श्रियै नम:।।' या आप चाहे तो इस मंत्र का जाप भी कर सकते हैं. 'ॐ कमल वासिन्यै श्रीं श्रियै नम:।।' और आप चाहे तो इस मंत्र का जाप भी कर सकते हैं. 'ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद-प्रसीद श्रीं श्रियै नम:।।' ऐसा करने से आप मालामाल हो सकते हैं. यहाँ जानिए आज का पंचांग, शुभ मुहूर्त और राहुकाल नहाने के पानी में डालकर नहाए इनमे से कोई एक चीज़, मिलेगा यश और सम्मान गोमती चक्र को लाल कपड़े में बांधकर रख दें यहाँ, मिलेगा खूब पैसा