सेना-आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर

श्रीनगर :  शुक्रवार को सेना और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में सेना के जवानों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है। बताया गया है कि सेना को खबर मिली थी कि बडगाम जिले में कुछ आतंकी छुपे होकर किसी बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने की फिराक में है, इसके बाद सेना के जवानों ने आतंकियों को घेर लिया था, लेकिन जब आतंकियों की तरफ से गोलीबारी शुरू की गई तो फिर सेना के जवानों ने भी जवाब देते हुये एक आतंकी को मौत की नींद सुला दिया।

गौरतलब है कि सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से ही आतंकियों  की घुसपैठ में बढ़ोतरी हो गई है। सेना के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार मारे गये आतंकी का नाम मनाम मुज्जफर अहमद है और  वह अल बद्र आतंकी संगठन का सदस्य था।

बताया गया है कि मारा गया आतंकी अल बद्र का नेटवर्क फैलाने की फिराक में था, लेकिन सेना ने उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया। बताया गया है कि मारा गया आतंकी पहले लश्कर ए तैयबा से जुड़ा हुआ था।

बारामुला में आतंकियों से मुठभेड़, एक आतंकी ढेर

पाकिस्तान सेना प्रमुख ने भारत को ललकारा : कहा हम जंग के लिए तैयार है

 

Related News