अल-शबाब का उपनेता वैश्विक आतंकवादी घोषित

मोगादिशु. सोमालिया के चरमपंथी संगठन अल-शबाब के उपनेता को अमेरिकी सरकार ने एक “वैश्विक आतंकवादी” घोषित किया है. इतना ही नहीं इसकी सम्पति को भी जब्त करने के आदेश दिए गए है. शुक्रवार को विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में बताया गया है कि अबुकार अली अदन को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने से उसकी ऐसी सभी संपत्तियों पर रोक लग जाएगी जो अमेरिकी न्यायक्षेत्र में आती हैं.

अल-कायदा से जुड़ा अल-शबाब अफ्रीका का सबसे घातक इस्लामिक चरमपंथी समूह है. इस संगठन को सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में अक्टूबर  में हुए ट्रक धमाके का जिम्मेदार माना जाता है जिसमें 512 लोगों की मौत हो गई थी. अली अदन के बारे में बहुत कम जानकारी उपलब्ध है.

अमेरिका ने अल-शबाब को एक विदेशी आतंकवादी संगठन घोषित किया है और ट्रंप सरकार ने पिछले साल की शुरूआत में इस समूह के खिलाफ सैन्य कार्रवाईयों को तेज करने की स्वीकृति दे दी थी. पिछले साल अल-शबाब के खिलाफ 30 ड्रोन हमले किए गए थे. इस घोषणा के बाद अमेरिकी नागरिकों को उसके साथ किसी भी तरह के लेन-देन को प्रतिबंधित करती है. 

अमेरिका में भारी बर्फबारी, इमरजेंसी घोषित

दुनिया के लिए रहस्य बना चीन का बर्फीला चक्र

H-1B वीजा में बदलाव पर अमेरिकी सांसद का विरोध

 

Related News