PM मोदी से अपनी तारीफ सुन गदगद हुए अलांग, बोले- 'हम तो धन्य हो गए'

नई दिल्ली: नागालैंड के मंत्री तेमजेन इमना अलांग आज किसी परिचय के मोहताज नहीं। सोशल मीडिया पर वह तब से मशहूर हैं, जब से उन्होंने छोटी आंखें और सिंगल होने को लेकर मजेदार टिप्पणी की थी। वही अब नागालैंड में चुनाव प्रचार के चलते पीएम नरेंद्र मोदी ने उनकी प्रशंसा की। प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ से गदगद अलांग ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के भाषण का वीडियो क्लिप ट्वीट करते हुए लिखा, 'गुरुजी ने बोल दिया। बस, हम तो धन्य हो गए!'

एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “हमारी पार्टी के नागालैंड प्रमुख तेमजेन इमना अलांग सोशल मीडिया पर मशहूर हैं। उनके विचार दुनिया के लिए वास्तविक पूर्वोत्तर को दर्शा रहे हैं। वह डिजिटल प्लेटफॉर्म पर नागालैंड एवं पूरे पूर्वोत्तर का खूबसूरती से प्रतिनिधित्व करते हैं। मैं भी हमेशा उनके सभी पोस्ट देखने का प्रयास करता हूं।"

आपको बता दें कि हाल ही में उनके एक वीडियो ने लोगों का दिल जीत लिया था। इसमें वह त्सुगरेमोंग त्योहार के चलते पारंपरिक वेशभूषा में नृत्य करते हुए दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ''देखिए मैं डांस भी कर सकता हूं। यह त्योहार भरपूर फसल होने की कामना में मनाया जाता है। यह संरक्षित समृद्ध विरासत युवा पीढ़ियों तक पहुंचाई गई है। यहां की संस्कृति एवं नृत्य के बारे में जानने के लिए नागालैंड की यात्रा करें।''

'CWC सदस्यों के लिए नहीं होगा चुनाव..', हाईकमान ने कांग्रेस सुप्रीमो खड़गे को दिया फ्री हैंड !

क्या महाराष्ट्र में होंगे मध्यावधि चुनाव ? तैयारी में जुटे उद्धव, लेकिन शरद पवार 'निश्चिन्त'

अवैध निर्माण के खिलाफ फिर गरजा यूपी सरकार का बुलडोज़र, 13 इमारतें ध्वस्त

Related News