फिल्म 'ड्रेबेक' ऑस्कर के लिए हुई शॉर्टलिस्ट

विश्व के सबसे प्रतिष्ठित फिल्म अवार्ड ऑस्कर के लिए अल्बानिया की तरफ से अधिकारिक रूप से फिल्म 'ड्रेबेक' को भेजा गया है. ड्रेबेक को जेंटयन कोची ने निर्देशित किया है. इस फिल्म को विदेश भाषा की श्रेणी में अल्बानिया की तरफ से अधिकारिक रूप से भेजा गया है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, 'ड्रेबेक' को साराजेवो फिल्मोत्सव में प्रीमियर के बाद काफी सराहा गया था.

आपको बता दे कि अगर इस फिल्म को ऑस्कर में नामांकन मिल जाता है, तो यह इस मंच तक पहुँचने वाली पहली अल्बानियाई फिल्म होगी. वहीं बात अल्बानियन फिल्मों की करे तो साल 1996 से लेकर अब तक अल्बानिया ने ऑस्कर के लिए 10 फ़िल्में भेजी है लेकिन इनमे से किसी को भी नामांकन नहीं मिला.

फिल्म के डायरेक्टर कोची का फिल्म के बारे में कहना है कि ड्रेबेक लोगों के दैनिक जीवन के संघर्षों की काल्पनिक कहानी है. जिसे बेहतरीन तरीके से फिल्माया गया है. अब देखना ये है कि क्या इस फिल्म को ऑस्कर में नामांकन मिलता है.

...तो ऐसा होगा Bigg Boss-11 के अंदर का 'घर संसार'

Katy Perry ने शेयर की अपनी पिंकी-पिंकी फोटो, लग रही हैं स्टाइलिश

‘स्पाइडर’ लगाने वाली है 100 करोड़ की लंबी जम्प

इस मशहूर पॉप सिंगर ने शराब और गांजे का सेवन इस वजह से छोड़ दिया

 

न्यूज़ ट्रैक पर हम आपके लिए लाये है ताज़ा खेल समाचार आपके पसंदीदा खिलाडी के बारे में

Related News