स्मार्टफोन की दौड़ में अल्काटेल का गो फ्लिप फ़ोन !

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी अल्काटेल ने अपना एक नया फ़ोन 4g एलटीई सपोर्ट के साथ अमेरिकी मार्केट में उतारा है. इस स्मार्टफोन 2.8 इंच का डिस्प्ले, 320x240 पिक्सल के रिजोलुशन के साथ आता है.

इस फ़ोन में प्रोसेसिंग को लेकर काफी ध्यान दिया है. इस बात का प्रमाण इसमें लगे 1.1 गीगाहर्ट्ज ड्यूल कोर प्रोसेसर एव मौजूदा 512 एमबी के आधार पर लगाया जा सकता है. कंपनी ने अपने फ्लिप फ़ोन में फोटोग्राफी के लिये 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा फ़्लैश के साथ दिया है.

मीडिया स्टोरेज के लिये कंपनी के द्वारा इनबिल्ट 4 जीबी स्टोरेज का सपोर्ट दिया हुआ है. जिसको आवश्यकता पड़ने पर 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. स्मार्टफोन में पॉवर के लिये 1250maH की बैटरी दी हुई है. फ़ोन में कनेक्टिविटी के लिये सभी जरुरी फीचर मौजूद है. 

निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के किये बने रहे व स्टोरी शेयर करे. 

NOKIA 9 स्मार्टफोन की यह जानकारी आयी सामने

जानिये Samsung Galaxy J3 Pro के फुल स्पेसिफिकेशन

यह फीचर ड्राइविंग करने के दौरान आने वाले कॉल्स से आपको बचाएगा

कैसे बचाये अपने मोबाइल का डाटा !

इस स्मार्टफोन में यूजर के लिये बेहतरीन सुरक्षा फीचर !

 

Related News