सावधान: Reliance Jio के नाम से आये मेसेज पर ना करे क्लिक

भारत में रिलायंस जियो की सेवा में जहा फ्री इन्टरनेट के साथ वॉइस कालिंग दी जा रही है. वही इससे जुडी एक बात सामने आयी है, जिसमे कुछ हैकरों द्वारा रिलायंस जियो के नाम का इस्तेमाल कर सोशल मीडिया पर एक मेसेज फैलाया जा रहा है, जिस पर क्लिक करने पर आपकी जानकारी हैक की जा सकती है. इस मेसेज में हैप्पी न्यू ईयर पैक में बिना कोई एडिशनल चार्ज दिए डाउनलोड लिमिट बढ़ाने की ट्रिक बताई जा रही है. 

यह एक स्पैम मेसेज है, जिसके बारे में रिलायंस जियो के अधिकारियो का कहना है कि उनके द्वारा इस तरह से कोई भी सुविधा नही दी जा रही है. ऐसे में अगर आप इस मेसेज पर क्लिक करते हो आपकी निजी जानकारी चुराई जा सकती है.

इस मेसेज में जियो द्वारा दिए जाने वाले 1जीबी 4जी डाटा को 10जीबी करने से संबंधित एक मैसेज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म द्वारा फॉरवर्ड किया जा रहा है. जिसमे एक लिंक दी गयी है. मैसेज में एक फॉर्म भरने के साथ यूजर का फोन नंबर, ईमेल एड्रेस जैसी पर्सनल डीटेल्स भी ली जा रही है. जो कि पूरी तरह से फेक है. आप ऐसे मेसेज पर क्लिक ना करे. नहीं तो आपको बड़ी मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है.

अब Jio खड़ी हुई Airtel के खिलाफ ‘Unlimited’ ऑफर को बताया गलत

जियो को टक्कर देगी एयरटेल की VoLTE तकनीक!

जियो के मुफ्त ऑफर से एयरटेल का मुनाफा 55 फीसदी घटा

HACKERS ने दी न्यूज़ वेबसाईट के अकाउंट पर मिसाईल हमले की जानकारी

 

Related News