अब अचानक नहीं हंसेगा एलेक्सा

अमेज़न का आर्टिफिशियल  इंटेलिजेंसी पर आधारित स्पीकर इसके लॉन्च होने के बाद से ही चर्चा में बना रहा है. एलेक्सा एआई तकनीक पर आधारित ऐसा डिवाइस है जो की वॉइस कमांड पर काम करता है. एलेक्सा पर यूजर अपनी पसंद के गाने सुन सकते है, कैब बुक कर सकते हैं, यहां तक की अमेज़न पर ऑनलाइन खरीददारी भी कर सकते हैं साथ ही खबरे भी पढ़ सकते हैं.

अब एलेक्सा का एक बग सामने आया हैं. पिछले दिनों एक उपभोक्ता ने शिकायत करते हुए अमेज़न को ट्वीट किया, एलेक्सा अपने आप हंसने लगता हैं और भी कई मामले सामने आये हैं. एलेक्सा नाम के इस स्पिकर को बच्चे पसंद करते है और नई तकनीक के शौकीनों के बीच एलेक्सा की मांग बनी हुई है.   

अमेज़न ने एलेक्सा की इस गलती को गंभीरता से लिया हैं और अमेज़न अब ने इस एआई तकनीक पर काम करेने वाले स्पिकर रोबोट एलेक्सा में सुधार के प्रयास काफी तेज कर दिए हैं. अमेज़न ने कहा हैं कि हम एलेक्सा की इस गलती को जल्द से जल्द सुलझा लेंगे. एलेक्सा के यूजर भी चाहते हैं कि वो एलेक्सा का उपयोग पहले की तरह आसानी से कर सके.     

इस वेबसाइट पर लगने वाली है दो दिवसीय महासेल

बीएसएनएल ने पेश किए 3 नए प्लान

वीडियो: पेश है अब तक का सबसे दमदार कार चार्जर

 

Related News