कप्तान मिस्बाह की वजह से हनीफ मोहम्मद का रिकॉर्ड नही तोड़ पाए अली

नई दिल्ली : पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में अजहर अली का बल्ला पहले ही मैच में ऐसा चला की उन्होंने एक नही, दो नही बल्कि तीन शतक ठोंक डाले. अली जब क्रीज पर टिककर शानदार लय में हनीफ मोहम्मद के 337 के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए आगे बढ़ रहे थे तब कप्तान मिस्बाह उलहक ने पारी घोषित करके उन्हें वापस बुला लिया. अगर मिस्बाह थोड़ी देर और सब्र कहते तो शायद अली ये रिकॉर्ड तोड़ देते.

अली के तिहरे शतक की बदौलत पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज के सामने महज 3 विकेट खोकर 579 रन का विराट स्कोर खड़ा करके पारी घोषित कर दी. वही पाक टीम के स्कोर का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज टीम ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट पर 69 बना लिए थे.

खास बात यह है कि दोनों टीम के बिच यह टेस्ट डे-नाईट चल रहा है जो कि पिंक बाल से खेला जा रहा है. इस लिहाज से अजहर अली डे-नाईट टेस्ट में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाडी के रूप में रिकॉर्ड बनाया है. अजहर हनीफ मोहम्मद के 337 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने कि तरफ आगे बढ़ रहे थे लेकिन जब वह 302 रन पर खेल रहे थे तो कप्तान मिस्बाह उल हक़ ने पारी घोषित करने का इशारा कर दिया जिससे वह यह रिकॉर्ड बनाने से चूक गए

Related News